भागलपुर में अपराधियों ने जदयू नेता के पैर व हाथ काटे

Font Size

भागलपुर: जिले के बिहपुर प्रखंड जनता दल यु के दलित प्रकोस्ट  अध्यक्ष राजा राम पर अपराधियो ने जान लेवा हमला किया । अपराधियों ने  राजा राम का दोनो पैर और दोनो हाथ किसी धार दार हथियार से काट दिया है । उसे बिहपुर हास्पिटल में ले जाया गे था जहां से उसे भागलपुर जिला  अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।  भागलपुर मायागंज हास्पिटल मे पासवान जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है ।पुलिस जाँच कर रही है लेकिन अबतक अपराधियों का पता नहीं चल पाया है.

You cannot copy content of this page