Font Size
भागलपुर: जिले के बिहपुर प्रखंड जनता दल यु के दलित प्रकोस्ट अध्यक्ष राजा राम पर अपराधियो ने जान लेवा हमला किया । अपराधियों ने राजा राम का दोनो पैर और दोनो हाथ किसी धार दार हथियार से काट दिया है । उसे बिहपुर हास्पिटल में ले जाया गे था जहां से उसे भागलपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । भागलपुर मायागंज हास्पिटल मे पासवान जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है ।पुलिस जाँच कर रही है लेकिन अबतक अपराधियों का पता नहीं चल पाया है.