मोदी इजरायल पहुंचे : बेंजामिन नेतन्याहू ने गले लगाया

Font Size

70 साल में पहली बार कोई भारतीय पीएम इजरायल पहुंचा

 इजरायली पीएम ने प्रोटोकॉल तोड़कर मोदी की अगवानी की  

हिंदी भाषा में हाथ जोड़ कर पीएम मोदी का स्वागत किया

मोदी इजरायल पहुंचे : बेंजामिन नेतन्याहू ने गले लगाया 2नई दिल्ली /तेल अवीव : मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिनों की यात्रा पर मंगलवार को इजरायल पहुंचे. पीएम का विमान मंगलवार शाम तेल अवीव एयरपोर्ट पहुंचा जहां इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनकी अगवानी की और जबरदस्त स्वागत किया. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली इजरायल यात्रा है. 70 साल में पहली बार कोई भारतीय पीएम इजरायल पहुंचा है.

 

पीएम मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट पर लाल कालीन बिछायी गयी और उनका भव्य स्वागत किया गया.

 

पीएम मोदी इजरायल की यात्रा पर आने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. एयर इंडिया के विमान से मोदी के उतरने पर नेतन्याहू ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें गले लगाया. पीएम मोदी का स्वागत राष्ट्रगान बजाकर किया गया. इजरायल पीएम मोदी की इस यात्रा को बहुत तवज्जो दे रहा है.

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए सुबह से ही तैयारी की गयी. पीएम का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद थे.

 

इस अवसर पर एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने हिंदी भाषा में हाथ जोड़ कर उनका स्वागत किया और दोनों देशों के बीच विविध क्षत्रों में बढ़ते सम्बन्धों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सिलिकोन वैली में दो देशों की भाषा सबसे अधिक बोली जाती है वह है हिंदी और दूसरी हिबू.

 

स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा-

 

-इजरायल आना मेरे लिए गर्व की बात. इस भव्य स्वागत के लिए इजरायल का धन्यवाद.

 

-पीएम ने कहा हमें आतंकवाद से अपने समाज को बचाना है

 

-मैं अपने दोस्त नेतन्याहू को इनविटेशन और भव्य स्वागत के लिए शुक्रिया अदा करता हूं

इजरायल में पहले भारतीय पीएम के तौर पर आना गर्व की बात

 

-इजरायल के लोगों ने देश को लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर खड़ा किया है

 

-मेरा दौरा दोनों देशों की दोस्ती का प्रतीक

-पहले भारतीय पीएम के तौर पर इजरायल आना मेरे लिए गर्व की बात है.

 

-आतंकवाद के खिलाफ दोनों की साझेदारी अहम है.

 

-पीएम मोदी ने हिब्रू भाषा में अपने स्पीच की शुरुआत की.

 

 

इजरायल के पीएम नेतन्याहू

 

 

प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के महान नेता हैं.

 

-नेतन्याहू ने मोदी को दुनिया का बड़ा नेता बताया.

 

-नेतन्याहू ने हाथ जोड़कर हिंदी में मोदी से कहा-आपका स्वागत है मेरे दोस्त. 

You cannot copy content of this page