भाजपा सरकार का मेवात को एक और तोहफ़ा

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात:पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व डिप्टी ऐडवोकेट जनरल, हिदायत खान रिठौडा को भारत सरकार में फूड कोरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) बोर्ड का मेम्बर नियुक्त कर भाजपा सरकार ने केंद्र स्तर पर यह दूसरी सौगात मेवात को दी है। इससे पहले मोहन सिंह अहलूवालिया को भारतीय जीव जंतू कल्याण बोर्ड का सदस्य बनाया। इसके अलावा हरियाणा सरकार मेवात में अलग-अलग निगम और बोर्ड के 6 चैयरमेन नियुक्त कर चुकी है। वरिष्ठ ऐडवोकेट हिदायत खां की नियुक्ति पर मेवात में खुशी की लहर है। लोगों ने लडडू बांट कर खुशी जाहिर की है। वहीं हिदायत खान रिठौडा की नियुक्ति पर ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, केंद्रीय मंत्री मुख्तियार अब्बास नकवी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राम लाल जी, मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का आभार व्यक्त किया है। भारत सरकार में फूड कोरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) का मेम्बर नियुक्त किये जाने पर हाईकोर्ट के वरिष्ट ऐडवोकेट हिदायत खान ने कहा कि पार्टी ने उसे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा और पार्टी तथा सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा। हिदयात खां आजादी के बाद से एफसीआई बोर्ड में नियुक्त होने वाले मेवात से वह पहले सदस्य हैं। उनकी नियुक्ति से मेवात जिला में एफसीआई के अनाज गोदाम बनाने मे आसानी होगी।

You cannot copy content of this page