Font Size
यूनुस अलवी
मेवात: पिनगवां के वरिष्ट माध्यमिक कन्या विद्यालय की स्कूल मेनेजमेंट कमेठी (एसएमसी) का गठन किया गया। इस मौके पर स्कूल में पढने वाले बच्चों के अभिभावक मौजूद थे। बेठक कि अध्यक्षता स्कूल के प्रिसिपल नानक चंद ने की जबकी पिनगवां के सरपंच संजय सिंगला और सीनियर अध्यापक अबदुल वहाब मुख्यरूप से मौजूद थे। बेठक में समाजसेवी डाक्टर फखरूद्दीन को एसएमसी कमेठी का प्रधान, लखनपाल को उपप्रधान और प्रिसिपल नानक चंद को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया। इसके अलावा मुबीन, हंसीरा, बाबूराम, मीना, आशारानी, शीला, शीला रानी, शशीबाला अध्यापिका और सूरजपाल पटेल को सदस्य चुना गया।
इस मौके पर पिनगवां गर्ल स्कूल के भवन निर्माण को बनाने को लेकर चर्चा कि गई। नवनिुयक्त प्रधान फखरूदीन ने कहा कि पिनगवां गर्ल स्कूल का भवन 75 साल पुराना है जो बारहवीं कक्षा तक कि छात्राओं को कम पडता है। इसको दो-तीन मंजिला बनाने या फिर दूसरी जहग स्कूल का सिप्ट करने के लिये सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।