अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर निगम गुरुग्राम की पहल : “अपराजिता हमसे है गुरुग्राम” समारोह का भव्य आयोजन

Font Size

  • निगम की महिला कर्मचारियों ने लिया समारोह में बढ़-चढक़र हिस्सा
  • महिला स्वच्छता कर्मियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे समारोह का मुख्य आकर्षण

गुरुग्राम, 8 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गुरुग्राम में नगर निगम की एक नई व अनूठी पहल देखने को मिली। स्थानीय ताऊ देवीलाल स्टेडियम स्थित चौधरी सुरेन्द्र सिंह पवेलियन में आयोजित ‘अपराजिता-हमसे है गुरुग्राम’ समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें निगम की महिला कर्मचारियों, विशेषकर महिला स्वच्छता सैनिकों ने समारोह में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अपने जज्बे का परिचय दिया।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए किया गया है। नगर निगम गुरुग्राम महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रहा है, ताकि समाज में महिलाएं अपनी भूमिका को और भी अधिक प्रभावी ढ़ंग से निभा सकें। उन्होंने कहा कि नगर निगम महिला स्वच्छता कर्मी हमारे शहर को स्वच्छ बनाने के साथ ही अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करती हैं।

ऐसे में हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उन्हें पूरा आदर और सम्मान दें तथा बेहतर समाज के निर्माण में उनकी भूमिका की सराहना करें। उन्होंने कहा कि महिला के बिना समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती। आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश व समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रही हैं। महिलाएं अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रही हैं।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर निगम गुरुग्राम की पहल : "अपराजिता हमसे है गुरुग्राम" समारोह का भव्य आयोजन 2

नारी शक्ति व सफाई योद्धा जिंदाबाद के नारों से गूंजा स्टेडियम

समारोह में निगमायुक्त के आह्वान पर पूरा स्टेडियम परिसर नारी शक्ति व सफाई योद्धा जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान हो गया। निगमायुक्त ने इतने बड़े कार्यक्रम में अनुशासन बनाए रखने के लिए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों से कहा कि आप लोगों का कार्य बहुत ही बड़ा व महत्वपूर्ण कार्य है। अगर आप लोग ना हों तो शहर की स्थिति बेहद की खराब हो जाएगी। उन्होंने समाज के लोगों से भी आह्वान किया कि वे सफाई कर्मचारियों का आदर व सम्मान करें और उन्हें आगे बढ़ाने में सहयोग करें।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर निगम गुरुग्राम की पहल : "अपराजिता हमसे है गुरुग्राम" समारोह का भव्य आयोजन 3

निगमायुक्त ने समारोह के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग देने वाले समाज के गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद व्यक्त किया तथा कहा कि सामाजिक सहयोग से इस समारोह का भव्य आयोजन सफल हुआ है। समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन में नगर निगम गुरुग्राम के साथ प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई), नगारो सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, राहगिरी फाऊंडेशन, यूनाइटेड वे ऑफ दिल्ली, आरएसपीएल वेलफेयर फाऊंडेशन, एक प्रयास की ओर, कट एंड स्टाइल सैलून, बिल्डर एसोसिएशन गुरूग्राम, ड्रीम फॉक्स लाउंज का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर निगम गुरुग्राम की पहल : "अपराजिता हमसे है गुरुग्राम" समारोह का भव्य आयोजन 4

महिला स्वच्छता कर्मियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे समारोह का मुख्य आकर्षण

यहां आयोजित अपराजिता-हमसे है गुरुग्राम समारोह में महिला स्वच्छता कर्मियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहे। अपनी प्रस्तुति के माध्यम से महिला स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि समाज के बंधनों व मर्यादाओं का पालन करते हुए किस प्रकार वे देश व समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रही हैं। शहर वासियों ने जिन महिला स्वच्छता कर्मियों को अभी तक केवल शहर की सफाई करते हुए ही देखा था, वे इस समारोह में अपनी कला और सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही थी। महिलाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर समारोह में उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। अपराजिता-हमसे है गुरुग्राम समारोह में नगर निगम गुरुग्राम की महिला स्वच्छता कर्मियों सहित कार्यालयों में कार्य करने वाली महिला कर्मी भी शामिल हुई। नगर निगम द्वारा उनके सम्मान में उन्हें गिफ्ट भेंट किए गए। निगमायुक्त ने महिला स्वच्छता कर्मियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका आदर किया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर निगम गुरुग्राम की पहल : "अपराजिता हमसे है गुरुग्राम" समारोह का भव्य आयोजन 5

महिला स्वच्छता कर्मियों ने 10 दिन की रिहर्सल के दौरान अपनी प्रतिभा को निखारा

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग की सोच को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में समारोह के आयोजन की योजना तैयार की गई। निगमायुक्त द्वारा इस समारोह में महिला स्वच्छता कर्मियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने की इच्छा जाहिर की गई थी। इसके तहत स्वच्छता विशेषज्ञ प्रियंका यादव, मैजिक बस इंडिया फाऊंडेशन रोहतक से सुनीता धत्तरवाल तथा अंतर्राष्ट्रीय कत्थक कलाकार शोभना झा ने जिम्मेदारी ली तथा 100 महिला स्वच्छता कर्मियों का चयन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियों के लिए किया गया। उन्होंने महिला स्वच्छता कर्मियों की प्रतिभा को निखारने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शन हेतु उन्हें तैयार करने के लिए 10 दिन का रिहर्सल कार्यक्रम स्थानीय सेक्टर-15 पार्ट-1 स्थित सामुदायिक केन्द्र में शुरू किया। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग भी बीच-बीच में रिहर्सल देखने पहुंचे तथा उन्होंने महिला स्वच्छता कर्मियों का उत्साहवर्धन किया।

सभी ने साथ बैठकर किया भोजन, दिया समानता का संदेश

समारोह के अंत में निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह व महावीर प्रसाद, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, डा. जयवीर यादव, अखिलेश यादव व सुमित कुमार, सीटीपी संजीव मान, चीफ इंजीनियर मनोज यादव, डीटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल व सुमित मलिक, सीएमओ डा. आशीष सिंगला, पीएफटीआई से दीपक मैनी, एसपी अग्रवाल व अंशु सिंगला, बिल्डर एसोसिएशन से नरेंद्र यादव, ड्रीम फॉक्स से दिनेश नागपाल, राहगिरी फाउंडेशन से सारिका पांडा, यूनाइटेड वे से रजनी, अंतर्राष्ट्रीय कत्थक कलाकार शोभना झा सहित सभी अधिकारियों ने स्वच्छता सैनिकों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। इस प्रकार नगर निगम द्वारा यह संदेश दिया गया कि सामाजिक जीवन में सभी एक समान हैं तथा हमें प्रत्येक व्यक्ति के साथ समानता का व्यवहार रखना चाहिए। इस आयोजन से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि नगर निगम गुरुग्राम महिला सशक्तिकरण में विश्वास रखते हुए महिलाओं को हर क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करता है। सफाई कर्मचारी यूनियन व अन्य सफाई कर्मियों ने निगमायुक्त का इस प्रकार के आयोजन के लिए धन्यवाद किया तथा कहा कि यह सही मायने में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है।

You cannot copy content of this page