संयुक्त आयुक्त डा. जयवीर यादव ने किया सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण

Font Size

गुरुग्राम, 27 जनवरी। नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त डा. जयवीर यादव ने आज जोन-2 क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न्यू रेलवे रोड, सेक्टर-15 और महावीर चौक में स्थित शौचालयों का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डा. यादव ने शौचालयों की सफाई और नियमित स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया और अधिकारियों से कहा कि इन सुविधाओं का उचित रखरखाव किया जाए ताकि नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले। उन्होंने शौचालयों की सफाई व्यवस्था में और सुधार करने के निर्देश दिए और संबंधित कर्मचारियों को नियमित निगरानी रखने की सलाह दी।

इस निरीक्षण के दौरान डा. यादव ने नागरिकों से भी अपील की कि वे सार्वजनिक शौचालयों का सही तरीके से उपयोग करें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें। नगर निगम की ओर से इस निरीक्षण का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और शहरी स्वच्छता को बनाए रखना है।

You cannot copy content of this page