प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

Font Size

गुरुग्राम, 24 जनवरी ।सार्वजनिक स्थानों और कार्यालयों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘स्वच्छ हरियाणा मिशन’ के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के चलते आज हिसार मंडल आयुक्त एवं प्रबंध निदेशक दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ए श्रीनिवास ने गुरुग्राम बिजली निगम कार्यालय में औचक निरीक्षण कर अभियान का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत सभी बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने कार्यालयों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें।

प्रबंध निदेशक ने सभी अधिकारियों को कहा कि वे स्वच्छ हरियाणा मिशन के इस सफाई अभियान में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतें। सभी के कार्यालय साफ स्वच्छ और सुंदर हों। कार्यालय परिसर एवं परिधि आदि को सुसज्जित किया जाए। किसी भी प्रकार की गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गैर जरूरी अप्रयुक्त सामान का निराकरण करें।

उन्होंने बताया कि स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकारी विभागों में लंबित मामलों को कम करने के लिए यह विशेष अभियान है। इसमें सभी ने बकाया कार्यों का समय बद्ध समाधान, बेहतर साफ सफाई, अनावश्यक पुराने अप्रयुक्त खराब सामान फर्नीचर रद्दी फाइलों आदि का निष्पादन करना है।

कार्यालयों में स्वच्छ वातावरण होगा तो कार्य में गति आएगी और हम निरोगी रहेंगे। हम सभी की व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ अपने आसपास के स्थल को भी साफ सुथरा बनाए रखने की जिम्मेदारी है। गुरुग्राम निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य अभियंता वीके अग्रवाल और अधीक्षण अभियंता मनोज यादव भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page