- नगर निगम गुरुग्राम द्वारा वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव ने सुनी 15 जन शिकायत
गुरुग्राम, 26 दिसंबर। हरियाणा सरकार की नई पहल के तहत नगर निगम गुरुग्राम में आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में जन शिकायतों का मौके पर ही निदान होने से नागरिक सरकार की खुले मन से प्रशंसा कर रहे हैं।
वीरवार को संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में प्रॉपर्टी टैक्स व बागवानी शाखा से जुड़ी शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। समाधान शिविर में सेक्टर-52 निवासी मनीष चहल प्रॉपर्टी टैक्स डाटा संबंधी शिकायत लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनकी प्रॉपर्टी की दो आईडी बनी हुई थी, जिसे ठीक कराने के लिए वे कई बार शिकायत कर चुके हैं। संयुक्त आयुक्त ने उनकी शिकायत को ध्यानपूर्वक सुनकर तुरंत ही संबंधित जोनल टैक्सेशन अधिकारी को समाधान करने के निर्देश दिए। जोनल टैक्सेशन अधिकारी व उनकी टीम ने मौके पर ही मात्र 10 मिनट में शिकायत का समाधान कर दिया।
वहीं, बागवानी शाखा से संबंधित एक अन्य शिकायत लेकर आए पालम विहार ब्लॉक-सी आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा उनके ब्लॉक के पाकों का रखरखाव आरडब्ल्यूए को दिया हुआ है, लेकिन पिछले 9 माह से रखरखाव शुल्क की अदायगी नहीं हो पाई है। संयुक्त आयुक्त ने मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता (बागवानी) को इस बारे में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सहायक अभियंता ने बताया कि रखरखाव शुल्क अदायगी की फाइल ऑडिट ब्रांच में प्री-ऑडिट के लिए गई हुई है तथा अगले 2 दिन में शुल्क अदायगी कर दी जाएगी। आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने इस पर सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।
वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में संयुक्त आयुक्त ने 15 शिकायतों की सुनवाई के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा कहा कि सीवरेज व सफाई से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा, जिन शिकायतों के समाधान में समय लगना है, उनकी एस्टीमेट व टेंडर प्रक्रिया शुरू करके शिकायतकर्ता को समय-समय की प्रगति के बारे में अवगत कराते रहें।