सीडी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने एक  दिन में 25 हजार से अधिक बेकार बोतलों की रीसाइकिलिंग की

Font Size

क्रिसमस कार्निवल में प्लास्टिक कचरे को एक मौका दें विषय पर अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता आयोजित

  • नगर निगम गुरुग्राम के सहयोग से सीडी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त डॉ बलप्रीत सिंह रहे मुख्य अतिथि

गुरुग्राम, 26 दिसंबर। सीडी इंटरनेशनल स्कूल में आज भव्य क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “प्लास्टिक कचरे को एक मौका दें” विषय पर अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जो नगर निगम गुरुग्राम के सहयोग से आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में 17 स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सीडी इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय पुरस्कार एमडीएस स्कूल तथा तृतीय पुरस्कार स्मार्ट किड्स स्कूल को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ बलप्रीत सिंह शामिल हुए।

स्कूल को इंडिया बुक ऑफ अमेजिंग रिकॉर्ड्स में शामिल होने वाला भारत का पहला स्कूल होने का गौरव प्राप्त हुआ। स्कूल के लिए यह गर्व का क्षण था क्योंकि स्कूल ने एक ही दिन में 25,000 से अधिक बेकार बोतलों को रीसाइकिल करके एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। लगभग 5000 लोगों ने इसमें भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद लिया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ बलप्रीत सिंह ने कहा, “मैंने कई स्कूलों का दौरा किया है और मैंने इस कार्यक्रम में ऐसी जागरूकता और सोच देखी है। मैंने संस्थान का दौरा किया है, लेकिन मैंने किसी अन्य संस्थान में ऐसी जागरूकता और विचारशीलता नहीं देखी। सी डी इंटरनेशनल स्कूल से यशपाल यादव, चेयरमैन श्रीमती रेखा यादव, अतिरिक्त निर्देशक विवेक यादव, प्रिंसिपल श्रीमती निशा यादव उपस्थित रहे | कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी, स्वच्छता सलाहकार सुरभि एवं धर्मेंद्र उपस्थित रहे |

Leave a Reply

You cannot copy content of this page