गुरुग्राम विश्वविद्यालय में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय सुशासन दिवस

Font Size

उपायुक्त ने तैयारियों का लिया जायजा, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित


गुरुग्राम, 22 दिसंबर । इस बार राज्य स्तरीय सुशासन दिवस का आयोजन गुरुग्राम विश्वविद्यालय में किया जाएगा। जिला उपायुक्त (डीसी) अजय कुमार ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला उपायुक्त ने बताया कि इस राज्य स्तरीय आयोजन में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।


जिला उपायुक्त अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार राज्य और जिला स्तर पर कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित होंगे, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और टीमों को सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।


डीसी ने बताया कि सुशासन पुरस्कारों के चयन के लिए मुख्यालय स्तर पर एक कमेटी गठित की गई है, जो योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगी। इस पुरस्कार वितरण में जिला और प्रदेश स्तर के विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे।


उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी योजना और दिशा-निर्देश मुख्य सचिव विवेक जोशी द्वारा पहले ही जारी किए जा चुके हैं। उपायुक्त ने अधिकारियों से इन दिशा-निर्देशों के तहत सभी तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान उपायुक्त के साथ एडीसी हितेश कुमार मीणा, एसडीएम रविंद्र कुमार, विवि के प्रोक्टर अशोक खन्ना और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मूर्ति भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page