भारतीय नौसेना के लिए यूनिकॉर्न मस्तूलों के सह-विकास के लिए जापान से करार

Font Size

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना के जहाजों पर लगाने के लिए यूनिकॉर्न मस्तूल के सह-विकास के लिए भारत सरकार और जापान सरकार के बीच 15 नवंबर को टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में कार्यान्वयन ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

टोक्यो में आयोजित एक समारोह में जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज और जापान रक्षा मंत्रालय के अधीन एक्वीजिशन टेक्नोलॉजी एंड लॉजिस्टिक्स एजेंसी (एटीएलए) के आयुक्त इशिकावा ताकेशी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए और इस कार्यान्वयन ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।

यूनिफाइड कॉम्प्लेक्स रेडियो एंटीना (यूनिकॉर्न) एकीकृत संचार प्रणालियों वाला एक मस्तूल है जो नौसेना प्लेटफार्मों की गुप्त विशेषताओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

भारतीय नौसेना इन उन्नत प्रणालियों को शामिल करने का प्रयास कर रही है। इनको भारत में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा जापान के सहयोग से विकसित किया जाएगा।

जब इस ज्ञापन का क्रियान्वयन होगा तो यह भारत और जापान के बीच रक्षा उपकरणों के सह-विकास/सह-उत्पादन का पहला अवसर होगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page