-बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मुलाकात कर बेहद उत्साहित दिखे बच्चे, अपने अनुभव भी साझा किये
-नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा ने राष्ट्रपति को निपुण छाता भेंट किया, राष्ट्रपति ने की तारीफ़
-राष्ट्रपति भवन का पहली बार सभी बच्चों ने किया भ्रमण
नई दिल्ली /गुरुग्राम : बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में बाल दिवस समारोह में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत गुरुग्राम जिले के नन्हे मुन्ने बच्चों ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति मुर्मू से भेंट करने वालों में जिला स्तरीय रफ्तार प्रतियोगिता विजेता कक्षा चौथी की छात्रा वर्षा, जिला स्तरीय हिंदी सुलेख प्रतियोगिता विजेता कक्षा तीसरी की छात्रा सुधा, राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता विजेता कक्षा चौथी का छात्र आदर्श, जिला स्तरीय गिनती एवं पहाड़े प्रतियोगिता विजेता पांचवीं कक्षा का छात्र कौशल शामिल रहे. सभी राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 4/7 में पढ़ते हैं । इस ग्रुप में विद्यालय के मुख्य शिक्षक अशोक कुमार एवं निपुण नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा भी मौजूद थे । ये सभी बच्चे निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिला गुरुग्राम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे हैं .
निपुण हरियाणा मिशन के नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि इन बच्चों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उनके व्यक्तित्व को प्रदर्शित करते पेंसिल स्कैच भी भेंट किया । इसके साथ साथ नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा ने राष्ट्रपति को निपुण छाता भी भेंट किया ।
इस निपुण छाते में निपुण एवं बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान की परिभाषा, हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा एवं गणित विषय से संबंधित दक्षता, अंग्रेजी वर्णमाला एबीसीडी, हिंदी भाषा वर्णमाला अ आ से लेकर क ख ग घ ड से लेकर ह तक और गणित विषय की गिनती के साथ साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, हरियाणा मुख्यमंत्री नायाब सैनी, हरियाणा शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनीराम, बीईओ सुमिता रांगी, बीआरसी संतोष बांगड़, जिला समन्वयक मनोज कुमार लाकड़ा, अध्यापिका प्रवेश कुमारी के चित्र भी लगाए गए थे ।
उन्होंने बताया कि पिंक कलर के इस अनोखे निपुण छाते में जगह-जगह पर क्रिया शब्द एक्शन वर्ड्स अंग्रेजी एवं हिंदी में आकर्षक तरीके से लटकाए गए हैं . इस छाते को बहुत ही अनोखे एवं आकर्षक रूप से सजाया गया था । राष्ट्रपति ने इस निपुण छाते की तारीफ की एवं मनोज कुमार लाकड़ा को निपुण हरियाणा मिशन के सफल संचालन के लिए बधाई दी ।
राष्ट्रपति ने सभी बच्चों से हाथ मिलाया एवं आशीर्वाद दिया । कक्षा चौथी की छात्रा वर्षा ने बड़े ही उत्साहित होकर बताया कि आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर बहुत ही अच्छा लगा और उसके पास इस पल को विस्तारपूर्वक बताने के लिए शब्द नहीं है ।
राष्ट्रपति भवन द्वारा सभी बच्चों को रिटर्न गिफ्ट भी दिए गए । बच्चों ने राष्ट्रपति भवन का पहली बार भ्रमण किया एवं इसके हर भवन , हाल और अन्य सुविधाओं के बारे में अपने अध्यापकों से विस्तार से जानकारी हासिल की ।
सभी बच्चों ने शिक्षा विभाग से प्राप्त निपुण स्टूडेंट आईडी कार्ड एवं निपुण विद्यार्थी बैच लगाए हुए थे । जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनीराम ने भी बाल दिवस के अवसर पर सभी छात्रों एवं अध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।