गैंगस्टर कौशल की पत्नी के गैंग में संलिप्त उसका पिता, बुआ और महिला दोस्त गिरफ्तार, रंगदारी वसूलने में करते थे मदद , पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी, कई राज्यों में है तलाश

Font Size

गुरुग्राम । गुरुग्राम में कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी का नेटवर्क एक बार फिर पैर पसार चुका है इसका खुलासा कौशल की पत्नी मनीषा से पुलिस पूछताछ में हुआ। सूत्रों का कहना है कि गैंगस्टर की पत्नी ने गहन पूछताछ में बताया है कि वह अपने भाई सौरभ गाडौली के सहयोग से कौशल गैंग का नेटवर्क खड़ा करने के प्रयास में थी। उसके इस अपराधिक कृत्य में उसके पिता बुआ और महिला दोस्त की भी मदद मिल रही थी। यह भी खुलासा हुआ है कि गैंगस्टर पत्नी होटल संचालकों, शराब व्यवसाईयों और सट्टा कारोबारी जैसे कई व्यावसायिक लोगों से अपने पति के नाम पर धमकाती थी और रंगदारी वसूलते थी। खबर है कि पुलिस ने पूछताछ में हुए खुलासे के आधार पर मंगलवार देर शाम को उसके पिता बुआ और महिला दोस्त को भी गिरफ्तार कर इस गैंग के नेटवर्क के मुख्य भूमिका में रहने वाले सदस्यों तक कानून के हाथ पहुंचने में बड़ी सफलता हासिल कर ली।

उल्लेखनीय है कि 2 दिन पूर्व गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी मनीषा को होटल मालिकों को धमका कर रंगदारी वसूल ने के मामले में गुरुग्राम की देवीलाल कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था जिसे अदालत ने 6 दिन की पुलिसमैन पर भेज दिया था। सूत्रों का कहना है कि पुलिस रिमांड में हुई पूछताछ से कई चौंकाने वाले कुलसी हुए जिससे पुलिस को इस गैंग के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिल सकती है। पुलिस ने दूसरे दिन कई घंटे उससे पूछताछ की और गैंगस्टर के नेटवर्क के ऑपरेशन की पूरी कहानी को रिकॉर्ड किया।

गैंगस्टर की पत्नी पर बिलासपुर क्षेत्र स्थित ओल्ड राव होटल समेत चार होटल संचालकों से दो-दो करोड रुपए की रंगदारी का आरोप है। इस संबंध में होटल संचालकों की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत दी गई थी जिसके आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने जांच शुरू की और त्वरित कार्रवाई करते हुए उस तक पहुंचने की कामयाबी हासिल की।

सूत्रों का कहना है कि पुलिस पूछताछ में महिला ने अपने भाई के अलावा परिवार के अन्य लोगों की तरफ से भी मिल रही मदद के बारे में खुलासा किया जिसके आधार पर गुरुग्राम पुलिस की एक टीम ने गाडौली से उसके पिता 75 वर्षीय सुरेश ,बुआ विद्यावती और दोस्त मीनाक्षी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आज इन तीनों को अदालत में पेश कर सकती है और पूछताछ के लिए रिमांड मांगने की प्रबल संभावना है।

खास बात यह है कि गैंगस्टर कौशल चौधरी की 2019 में हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस की नजर इस गैंग के नेटवर्क से ढीली हो गई थी जिसके लंबे अरसे बाद एक बार फिर उसकी दूसरी पत्नी मनीषा अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर इस नेटवर्क को मजबूत करने की कोशिश में थी। मनीषा का नाम पहली बार 2019 में ही गुरुग्राम के बादशाहपुर में एक बुक की विजय की हत्या के मामले में सामने आया था। उसे पुलिस की ओर से गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन जेल से बाहर आने के बाद लंबी अवधि तक वह गुमनामी की अवस्था में रही और अब एक बार फिर उसकी सक्रियता का खुलासा होटल संचालकों की ओर से दी गई शिकायत के बाद गुरुग्राम पुलिस के सक्रिय होने पर हुआ है।

हालांकि इस बीच गैंगस्टर पत्नी पर कई और संगीत अपराध को अंजाम देने के आरोप लगे लेकिन पुलिस के हाथ खास सबूत और सुराग नहीं लगने से अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। बताया जाता है कि इस गैंग का नेटवर्क गुरुग्राम सहित दक्षिण हरियाणा के कई जिले, राजस्थान के कई जिले, यहां तक की पंजाब में भी कुछ जिलों में फैला हुआ था। इसका संकेत तब मिला जब पंजाब में होशियारपुर के एक व्यवसाय से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया। इस मामले में भी पंजाब पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी की थी। खबर है कि राजस्थान पुलिस को भी उक्त महिला की तलाश है जो नीमराना के होटल हाईवे किंग से रंगदारी मांगने के मामले के संबंध में पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि उक्त होटल से उसे पैसे नहीं मिलने पर 8 सितंबर को इसके सूत्रों ने फायरिंग की थी। फायरिंग करने वाले शूटर राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में है जिससे पूछताछ के बाद मनीषा का नाम सामने आया था।

अगर बात की जाए गुरुग्राम की तो यहां भी अक्टूबर 2023 में खांडसा मंडी में व्यवसाईयों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था जिसके आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। उक्त मामले में फरवरी 2023 में उसे जमानत मिल गई थी तब से पुलिस की नजर उसकी गतिविधियों से धीरे-धीरे हट गई थी जिसका नतीजा अब होटल संचालकों शराब व्यवसाईयों और सट्टा चलने वाले गिरोहों से रंगदारी मांगने की आपराधिक गतिविधि फिर शुरू हो गई थी।

You cannot copy content of this page