जिला स्तरीय युवा महोत्सव में शैक्षणिक संस्थाओं की हो सक्रिय भागेदारी : हितेश कुमार मीणा

Font Size

-18-19 नवंबर को कन्या महाविद्यालय तथा आईटीआई में मनाया जाएगा युवा महोत्सव
-विजेताओं को दिए जाएंगे नकद पुरस्कार

गुरूग्राम, 12 नवंबर। गुरूग्राम आईटीआई परिसर और राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 में 18 व 19 नवंबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा महोत्सव समारोह में शैक्षणिक संस्थाएं अधिक से अधिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इसमें निजी विद्यालय एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी भाग ले सकते हैं।

लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय युवा महोत्सव को लेकर आयोजित हुई बैठक में एडीसी हितेश कुमार मीणा ने ये निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एसडीएम रविंद्र कुमार इस सारे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। गुरूग्राम आईटीआई के प्रिंसिपल जयदीप ङ्क्षसह कादयान को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। शैक्षणिक संस्थाएं सीधे एसडीएम या आईटीआई प्रिंसिपल से मिलकर उन्हें अपने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की सूचि सौंप सकते हैं। इसके लिए आईटीआई के ग्रुप इंस्ट्रक्टर संदीप गर्ग से उनके मोबाइल नंबर 7015838706 पर संपर्क किया जा सकता है।

एडीसी ने कहा कि युवा महोत्सव दो दिन तक जारी रहेगा और इसमें समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत, एकल लोकनृत्य, एकल लोकगीत, चित्रकला, भाषण, कविता पाठ, फोटोग्राफी, कहानी लेखन आदि स्पर्धाएं व विज्ञान एवं तकनीक में नवाचार की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। शिक्षण संस्थाएं विज्ञान प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता दोनों में भाग ले सकते हैं। विजेताओं को कौशल विकास विभाग की ओर से नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। युवा महोत्सव में आम सांस्कृतिक कलाकार भी भाग ले सकते हैं। इसके लिए कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं रखी गई है।

इस अवसर पर एडीसी ने उपस्थित शिक्षण संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी टीमें तैयार कर लें और बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मंच पर होनी चाहिए। बैठक में एसडीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि युवा महोत्सव में कुछ गैर प्रतियोगी स्पर्धाएं भी रखी गई हैं। इनमें भी कालेज या स्कूल के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। युवा महोत्सव के निर्णायक मंडल की टीमें गठित कर ली गई हैं।

इस मौके पर आईटीआई प्रिंसिपल जयदीप सिंह कादयान, राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जितेंद्र मलिक, द्रोणाचार्य कालेज के प्रिंसिपल घनश्याम दास, सीएसआर से एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, प्राध्यापक प्रवीन फौगाट, डा. नीरज, जसमेर सिंह, स्वाति, एनएसएस के जिला समन्यवयक संजीत कुमार, धर्मपाल, नेहरू युवा केंद्र से सुमित कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page