जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए साइबर ठगी के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो एंड्राइड मोबाइल फोन वह तीन फर्जी सिम कार्ड भी जप्त किए हैं। सायबर ठग भोले-भाले लोगों से सैक्स चेट व विडियो कॉल कर उनका न्यूड विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर तथा सस्ते दामों में साडी बेचने का विज्ञापन डालकर लोगों को अपना शिकार बना रहे थे।
जुरहरा थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार दिनांक 27.10.2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम खेडली गुमानी के जंगल में नहर की पुलिया के पास कच्चे रास्ते से सैक्स चेट व विडियो कॉल कर भोले-भाले लोगों की नग्न विडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर तथा सोशल मीडिया पर सस्ते दामों में साडी बेचने का विज्ञापन डालकर सायरब ठगी करने के आरोप में साकिर पुत्र फजरू जाति सक्का मुसलमान उम्र 27 साल निवासी ग्राम बामनी थाना जुरहरा व इंजमामुल हक पुत्र खान मौहम्मद उर्फ कलुआ जाति मेव उम्र 26 साल निवासी ग्राम जैमत थाना पुन्हाना को गिरफ्तार किया गया है.
साथ ही आरोपियों के कब्जे से दो एण्ड्रोईड मोबाईल फोन व तीन फर्जी सिम कार्ड भी जब्त किए गए हैं। थानाधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए मोबाईल फोनों में भारी मात्रा में लोगों को नग्न विडियो कॉल करने एवं साडी बेचने के फर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया पर डालने के साक्ष्य मौजूद हैं।