वादा है ये दुनिया के नक्शे पर पाकिस्तान नहीं रह पाएगा : कवि अभिषेक अमर

Font Size

-रामलीला महोत्सव 2024 के समापन पर जुरहरा में आयोजित हुआ विराट कवि सम्मेलन

जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज: कस्बे में चल रहे रामलीला महोत्सव के अंतिम चरण में मंगलवार कि रात्रि को नए रामलीला मैंदान में ग्राम पंचायत जुरहरा के सौजन्य से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानचंद शर्मा की अध्यक्षता, ग्राम पंचायत के सरपंच लक्ष्मण साहू, रामलीला कमेटी के मंत्री प्रमोद कुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

कवि सम्मेलन का संचालन देश के सुप्रसिद्ध कवि लटूरी ‘लट्ठ’ टूंडला के द्वारा किया गया। कवि सम्मेलन के आरम्भ में ज्ञानचंद शर्मा व ग्राम पंचायत जुरहरा सरपंच लक्ष्मण साहू द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया।

कवि सम्मेलन में नानक चंद ‘नवीन’ कैथवाड़ा के मेवाती साहित्य को संजोकर गाई गई कविता को लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में हरिश्चंद्र ‘हरि’ नगर, अरुण माथुर ‘अधीर’ गंज खेडली, कैलाश सोनी ‘स्वर्णिम’ कामां, पवन कुमार ‘नीरज’ कामां, पंकज प्रखर कामां, अभिषेक अमर नगर, निभा चौधरी आगरा के द्वारा गाई गई कविताओं ने खूब तालियां बटोरी। वहीं स्थानीय कवि लालाराम बृजवासी जुरहरा व कवि विनोद कुमार मानवी की कविताओं ने भी खूब वाहवाही लूटी। देर रात्रि तक चले कवि सम्मेलन के दौरान बड़ी संख्या में कस्बेवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page