बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों को किया जा रहा दुरुस्त

Font Size

गुरुग्राम, 21 सितंबर। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में इंजीनियरिंग विंग द्वारा निगम क्षेत्र की सडक़ों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है।

इस बारे में जानकारी देते हुए कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि उनके डिवीजन के सेक्टर-4 में बरसात के दौरान सडक़ें क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके कारण नागरिकों को परेशानियां हो रही थी। इंजीनियरिंग विंग की टीम ने सेक्टर की सडक़ों को दुरुस्त करने के लिए एक बार फिर तेज गति से कार्य शुरू कर दिया गया है तथा जिन स्थानों पर सडक़ों में गढ्ढे हो गए थे, उन्हें पर्याप्त ढंग से दुरुस्त किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों को दुरुस्त करने के लिए निगमायुक्त के निर्देश पर वार्ड वाईज 35 टीमों का गठन करके दुरुस्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिस दौरान निगम क्षेत्र के अधीन आने वाली सडक़ों के गढ्ढे भरे जा रहे हैं।

You cannot copy content of this page