सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत महिला स्वच्छता कर्मियों को पर्सनल हाइजीन की जानकारी दी

Font Size

– नगर निगम गुरुग्राम द्वारा टीन्स ऑफ गॉड सामाजिक संस्था के सहयोग से आयोजित किया गया कार्यक्रम

गुरुग्राम, 30 जुलाई। केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 1 जुलाई से 31 अगस्त तक ‘सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ’ अभियान के तहत लगातार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

इसी कड़ी में मंगलवार को सेक्टर-4 स्थित सामुदायिक केन्द्र में नगर निगम गुरुग्राम व टीन्स ऑफ गॉड सामाजिक संस्था द्वारा संयुक्त रूप से महिला स्वच्छता कर्मियों को पर्सनल हाइजीन रखने के बारे में जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम गुरुग्राम की सलाहकार डा. अनीता फलसवाल ने महिला स्वच्छता कर्मियों को अपने शरीर की पर्याप्त सफाई रखने के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि माहवारी के समय कपड़े का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, बल्कि सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करें। इससे शारीरिक स्वच्छता बनी रहेगी तथा कई प्रकार की बीमारियों से हमारा बचाव होगा।

एक प्रयास की ओर सामाजिक संस्था की सदस्य कृतिका ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि पर्सनल हाइजीन का मतलब केवल हाथ धोना ही नहीं है, बल्कि पूरे शरीर की साफ-सफाई जरूरी है। महिलाओं के लिए अपनी पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर कई समस्याएं हो सकती हैं क्योंकि हर जगह बैक्टीरिया और अन्य कीटाणु होते हैं, जो इंफैक्शन और कई रोगों का मुख्य कारण हैं। पर्सनल हाइजीन का ध्यान ना रखकर हम इन बैक्टीरिया और कीटाणुओं के संपर्क में आ सकते हैं और बीमार हो सकते हैं।

इस मौके पर नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी व सलाहकार सुरभि राठौर ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में महिला स्वच्छता कर्मियों को नि:शुल्क सैनेटरी पैड वितरित किए गए तथा टीन्स ऑफ गॉड से स्नेहा, इप्सिता, तनिष्का, अशी, हेजल और अदिति ने भी महिलाओं को स्वच्छता के लिए जागरूक किया।

You cannot copy content of this page