मानेसर: रोटरी क्लब में नए साल की शुरुआत फर्स्ट जुलाई से होती है। जुलाई के पहले पखवाड़े में नए साल की शुरुआत से संबंधित रोटरी क्लब में कई प्रकार की एक्टिविटीज होती है जिसमें एक प्रमुख एक्टिविटी इंस्टालेशन सेरेमनी कहलाती है । रोटरी क्लब आफ न्यू गुड़गांव द्वारा यह इंस्टालेशन सेरेमनी यानी स्थापना समारोह का आयोजन धूमधाम से डीएलएफ अल्टिमा, सेक्टर 81, गुड़गांव में किया गया।
मुख्य अतिथि अशोक गर्ग, आईएएस, नगर निगम मानेसर कमिश्नर की गरिमामय उपस्थिति में क्लब के स्थापना समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी जिला के प्रमुख अधिकारी रोटेरियन हितेश जैन जोन 29 के सहायक गवर्नर, रोटेरियन डॉ पुष्पा शेट्टी, रोटेरियन मोहन बरारा, रोटेरियन एस पाहुजा एवं निवर्तमान अध्यक्ष पवन यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान नए गतिशील वर्ष के लिए पदाधिकारिगण नियुक्ति और शपथ ग्रहण हुआ। रोटेरियन रामकुमार यादव रोटरी क्लब आफ न्यू गुड़गांव के अध्यक्ष नियुक्त किए गए, रोटेरियन राहुल अग्रवाल सचिव एवं रोटेरियन मिनी को कोषाअध्यक्ष नियुक्त किया गया।
क्रमशः रोटेरियन पूनम सिंह उपाध्यक्ष, विवेक प्रकाश संयुक्त सचिव, रीना माथुर क्लब सेवा के निदेशक, अमित लोठ को नई पीढ़ी के निदेशक, सारिका अग्रवाल सामुदायिक सेवा निदेशक, शालू भाटिया को अंतर्राष्ट्रीय सेवा निदेशक, पीयूष मित्तल को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी निर्देशक, संजय ककरालिया को पर्यावरण निदेशक, नरेश यादव को सार्जैंट एट आर्म और सूर्य देव को बुलेटिन संपादक नियुक्त किया गया। बुलेटिन संपादक सूर्य देव ने बताया की एक विशेष आकर्षण रहे रोटेरियन राहुल अग्रवाल जिन्हें वर्ष 2025- 26 के लिए प्रेसिडेंट इलेक्ट चुना गया जो क्लब के लिए एक नये नेतृत्व परिवर्तन का संकेत है।
कार्यक्रम का संचालन एवं मेहमानों व सदस्यों का स्वागत रोटेरियन मिनी अग्रवाल ने किया। नव नियुक्त रोटरी अध्यक्ष डॉ रामकुमार यादव ने सभा में उपस्थित मेहमानों एवं सदस्यों को विश्वास दिलाया कि गत वर्ष में रोटरी द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया गया है परंतु इस साल गत वर्ष से सवाया कार्य करने का हम सभी संकल्प लेते हैं। यह सर्वविदित है कि रोटरी क्लब समाज सेवा के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट जैसे ब्लड बैंक, ब्लड कलेक्शन, पर्यावरण, पोलियो अभियान, मेडिकल चेकअप कैम्पस, गरीबों एवं जरूरतमंदों तक शिक्षा, दवाइयां आदि पहुंचने का कार्य करते हैं इसलिए मुख्य अतिथि अशोक गर्ग, नगर निगम मानेसर कमिश्नर ने भी रोटरी प्रोजेक्ट्स में पूरी मदद देने का आश्वासन दिया है।