वन विभाग ने मानेसर क्षेत्र में अरावली में चलाया तोड़ फोड़ अभियान

Font Size
  • अवैध रूप से बने 14 मकान गिराए गए

गुरुग्राम, 29 जनवरी। वन विभाग ने आज गुरुग्राम जिला के मानेसर क्षेत्र में अरावली पर्वत श्रृंखला पर वन क्षेत्र में बने अवैध मकानों को गिरा दिया।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस के पहरे में जेसीबी मशीनों की मदद से वन विभाग ने 14 मकान अरावली क्षेत्र में आज गिराए हैं। यह सभी मकान अवैध रूप से बनाए गए थे। इसके लिए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने मानेसर के नायब तहसीलदार जगदीश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था।

वन विभाग ने मानेसर क्षेत्र में अरावली में चलाया तोड़ फोड़ अभियान 2

मानेसर में अरावली क्षेत्र से अवैध कब्जे हटाने वाले अमले में वन विभाग गुरुग्राम के रेंज अधिकारी करमबीर मलिक, सोहना के रेंज अधिकारी अनिल कुमार, हेली मंडी के रेंज अधिकारी अफजल खान, वन खंड अधिकारी मानेसर रामकिशन के साथ वन विभाग तथा पुलिस विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।

You cannot copy content of this page