Font Size
पैलेस पर किया जाये गा 45.6 डॉलर का खर्च
लन्दन: 775 कमरों वाले बकिंघम पैलेस को नया रूप दिया जा रहा है। इसमें कम से कम 45.6 डॉलर का खर्च किया जा रहा है। इसको सबसे बड़े स्टार पर नया रंग व रूप देने की तैयारी हो रही है यह योजना सरकार के कोष विभाग व पैलेस दोनो की ओर से गारी किया गया है।
इसमें लगे हुए बिजली के वायर, पानी की पाइपलाइनें तथा हिटिंग प्रणाली द्वितीय विश्व युद्ध के समय की है। इस लिए कोष विभाग ने इसे रेनोवेट करने की योजना बनाई है तथा सर्कार ने भी इसे हरी झंडी दिखा दी है। कोष विभाग का कहना है की इससे ब्रिटैन की अर्थव्यवस्था को अरबों डॉलर का मुनुकाफ हो सकता है।