Font Size
नई दिल्ली : केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्री एवं शिवसेना नेता अरविन्द सावंत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे में भाजपा पर ठाकरे परिवार की अवहेलना करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा है कि अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच विधानसभा चुनाव में सीट और सरकार में बराबर का समझौता हुआ था. चुनाव बाद भाजपा इस बात से मुकर गयी. भाजपा ने चुनाव से पूर्व किये गए वायदे पर अमल नहीं किया है. इसलिए शिवसेना ने भाजपा के साथ सरकार में नहीं रहने का फैसला लिया है.