नई दिल्ली। यूरोपियन यूनियन के साथ ब्रेक्जिट मुद्दे पर अथक कोशिश के बाद विफल होने के बाद थेरेसा मे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जिससे शुरू हुई अटकलें अब खत्म हो गई हैं। मीडिया के अनुसार ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा इसका जवाब मिल गया है। खबर में यह कहा गया कि कंजरवेटिव पार्टी के नेता के चुनाव के लिए हुई वोटिंग में बोरिस जॉनसन ने जेरेमी हंट को पराजित कर दिया है। जेरेमी हंट वर्तमान में ब्रिटेन के विदेश मंत्री हैं। इससे साफ हो गया है कि जॉनसन ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे।
मीडिया की खबर में कहा गया है कि जॉनसन मंगलवार को कंजरवेटिव पार्टी के नेता चुन लिए गए। अब बुधवार को औपचारिक तौर पर सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।
समझा जाता है कि जॉनसन बुधवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनकी ओर से दावा किया गया है कि ब्रिटेन 31 अक्टूबर को निर्धारित समय तक यूरोपीय संघ से जरूर बाहर निकल जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ब्रेक्जिट से जुड़ा समझौता संसद से पारित नहीं करा पाने की वजह से थेरेसा मे ने कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।