जीडीए की घोषणा जनहितैषी  : राव इंद्रजीत 

Font Size
गुडगाँव  । केंद्रीय योजना एंव शहरी विकास राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा गुडगाँव विकास प्राधिकरण (जीडीए) की घोषणा करने पर उनका आभार जताया है। उन्होंने कहा कि गुडग़ांव वासियों की वर्षों पुरानी इस मांग को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व व हरियाणा के मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और इसकी घोषणा संभव हो पाई। राव ने कहा कि जीडीए की घोषणा से गुडगाँव के विकास को नई ऊचाईंया मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि गुडगाँव विकास प्राधिकरण के लिए वे लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। इस संघर्ष में लोगों का साथ भी मिला जिससे जीडीए की मांग को मजबूती मिली। उन्होंने अपने जीडीए के लिए किए गए संघर्ष की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी हमेशा से यही मांग रही कि गुडगाँव प्रदेश में राजस्व का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा देता है ऐसे में गुडगाँव के विकास को एक स्वतंत्र एजेंसी होना आवश्यक है । इस एजेंसी के माध्यम से गुडगाँव के विकास की योजनाओं को गुडगाँव के अनुरूप और गुडगाँव में ही तैयार किया जा सकें। राव ने कहा कि इस संघर्ष में जब जनता का साथ मिला तो वे राजनैतिक रूप से भी इस आवाज को हर मंच से उठाते रहे। उन्होंने कहा कि कुछ राजनैतिक दल व व्यक्ति उनकी इस मांग को उनका विरोध तक समझने लगे पर उन्होंने किसी की परवाह न करते हुए जनता की इस मांग को लगातार उठाया। राव ने कहा कि लोकसभा चुनावों में पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने व पार्टी ने गुडगाँव की जनता को विश्वास दिलाया था कि गुडगाँव विकास प्राधिकरण का गठन होगा। उन्होंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जीडीए की घोषणा किए जाने पर आभार जताया और कहा कि 1 नवंबर से गुडगाँव के लोगों को इसका खाका मिल जाएगा।

You cannot copy content of this page