ए सी पी सिटी का दावा अब तक छीनाझपटी व लूट की 11 वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
गिरफ्तार आरोपियों में एक यूपी, एक बिहार जबकि दो हरियाणा के रहने वाले हैं : राजीव कुमार
प्रेसकांफ्रेंस में गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ रविन्द्र कुमार भी थे मौजूद
गुरुग्राम । दिल्ली NCR मे सवारियो को गाङी में लिफ्ट देकर छीना-झपटी व लूटपाट करने वाले 4 शातिर आरोपियों को अपराध शाखा पश्चिम सैक्टर 10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी से लिफ्ट देकर सवारियों से लूटपाट व छीनाझपटी की 11 वारदातों को अन्जाम देने का किया खुलाशा करने का दावा किया है । आरोपियों के कब्जा से एक कार भी बरामद की गई है।
यह जानकारी राजीव कुमार के सी पी सिटी गुरुग्राम पुलिस ने यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्हों बताया कि गत 31 मार्च 2018 को एक शिकायत थाना सैक्टर-18, गुरुग्राम में लिफ्ट देकर लूटपाट करके मोबाईल, पर्स, ATM कार्ड व पैसे लूट लेने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई थी । उक्त शिकायत पर थाना सैक्टर-18, गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व अभियोग की तफ्तीश निरीक्षक जयबीर सिहं, प्रभारी अपराध शाखा पश्चिम सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम को सौंपी गई थी ।
राजीव कुमार ने बताया कि उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा पश्चिम सैक्टर-10, गुरुग्राम की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से कल 19. अप्रेल 2018 को रात के समय अतुल कटारिया चौक गुरुग्राम से नाकाबंदी करके उक्त अभियोग में वारदात को अन्जाम देने वाले चार आरोपियों को एक सफेद रंग की हौंडा सिविक कार नंबर DL-7CF-2647 सहित काबू करने में सफलता हासिल की ।
इनकी पहचान अजय मिश्रा उर्फ राहुल पुत्र सुरेश मिश्रा निवासी मिश्र का पुरा, डाकघर तिलोरा, थाना मछली शहर, जिला जोनपुर, उत्तर प्रदेश । हाल बापु नगर नियर सरकारी स्कुल, सैक्टर 59 थाना सैक्टर 55 बल्लभगढ जिला फरीदाबाद उम्र 29 वर्ष, राकेश पुत्र बीरसिंह निवासी मिसा थाना चांट जिला पलवल हाल निवासी मकान नंबर 31 ब्लोक न0 11 (31/11) बापुनगर सैक्टर-59, थाना सैक्टर 55 बल्लभगढ, जिला फरीदाबाद उम्र 22 वर्ष , विकाश कुमार पुत्र मनीराम निवासी गांव चांट थाना चांट जिला पलवल, हाल निवासी मकान न0 7 ब्लोक नंबर 12 (12/7) बापुनगर सैक्टर 59, थाना सैक्टर 55 बल्लभगढ, जिला फरीदाबाद, उम्र 22 वर्ष एवं अजीत कुमार उर्फ सिंटु पुत्र विशेषवर राय निवासी गाँव गायगाट, डाकघर आशापङानी, थाना सिमरी ,जिला बकसर (बिहार) हाल निवासी मकान नंबर 191 बापुनगर सैक्टर 59, थाना सैक्टर 55 बल्लभगढ, जिला फरीदाबाद उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है।
उनके अनुसार सभी आरोपियों को उक्त मामले में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। ए सी पी ने दावा किया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम, दिल्ली व फरीदाबाद में लिफ्ट देकर सवारियों के साथ लूटपाट, छीनाझपटी व मारपीट कर उन्हें किसी सुनसान इलाके में छोड़ जाने की अब तक 11 वारदातों को अन्जाम देने का खुलासा किया है। एक सवाल के जवाब में उन्हीने बताया कि ये लोग पिछले दो महीने से सक्रिय है ।
गिरफ्तार सभी आरोपियों को आज 20 अप्रेल को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमान्ड पर लिया जाएगा और बरामदगी की जाएगी । उनके अनुसार इस मामले की जांच जारी है । प्रेस कांफ्रेंस में गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ रविन्द्र कुमार भी मौजूद थे।