पुलिस पीडितों की नहीं बल्कि दबंगों की मदद कर रही है- पीडित लियाकत

Font Size
 

पिनगवां पुलिस जबरजस्ती गरीबों की जमीन पर कब्जा करा रही है

 
यूनुस अलवी
 
मेवात  :   पुलिस गरीब आदमी की मदद के लिए बनी है लेकिन मेवात में इसका उलट हो रहा है। पुलिस गरीब लोगों की बजाऐ दबंग और अमीर लोगों का साथ दे रही है। यह आरोप कस्बा पिनगवां निवासी लियाकत पुत्र ममरेज ने पिनगवां पुलिस पर लगाया। लियाकत का आरोप है कि उसकी जमीन में दो दबंग आदमी जबरजस्ती कब्जा कर रहे हैं जब वह इसकी षिकायत करने पिनगवां पुलिस के पास गया तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसकी मदद करने की बजाऐ उसे ही करीब दो घंटे तक थाने में बिठकार कर रखा।
 लियाकत का कहना है कि उसने किसी जानने वाले से पुलिस के पास फोन कराया तब जाकर उसे छोडा गया। लियाकत का कहना है कि कस्बा पिनगवां में उनकी दादा इलाई भैंदेदारी की 24 कनाल 03 मरला जमीन है जिसपर अदालत ने हमारा कब्जा बहाल कर रखा है। गांव तेड निवासी खुरषीद उर्फ कुर्री और डूंगेजा निवासी रहीष करीब 500 गज जमीन पर जबरजस्ती कब्जा कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए उसने पिनगवां पुलिस में 24 मार्च को षिकायत दी थी अभी तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। लियाकत का कहना है कि आरोपी पुलिस की मदद से उसकी जमीन पर जबरजस्ती कब्जा कर रहे हैं। ज बवह पुलिस के पास षिकायत लेकर जाता है तो पुलिस कर्मी उसे धमकाकर भगा देते हैं। उन्होने बताया कि पुलिस ने दिनांक 28 मार्च को जबरजस्ती दोनो पक्षों ने एक कागज पर लिखवा लिया की जो झगडा करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाऐगी। अभी तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है जबकि आरोपी जबरजस्ती मेरी जमीन पर तामीर कर रहे हैं।
 वहीं पिनगवां थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने बताया कि षिकायत मिली है दोनो पक्षों को बुलाकर पांबद कर दिया गया है। अगर कोई गलत काम करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाऐगी

You cannot copy content of this page