पत्रकारों को मिलेंगी एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं
नूंह 30 मार्च : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मीडिया कर्मियों को अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्तर पर मीडिया सैंटर स्थापित करने की घोषणा की थी, आज शुक्रवार को इसी कड़ी में डीसी ने मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। डीसी अशोक शर्मा ने स्थानीय लघु सचिवालय के दूसरी मंजिल के कमरा नम्बर 305 में मीडिया सैंटर का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीडीपीओ राकेश मोर तथा जिलाभर से अनेक मीडिया कर्मी एवं सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीसी ने इस अवसर पर कहा कि आधुनिकता के दौर में मीडिया कर्मियों को तमाम प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाना बहुत जरूरी है ताकि वे अपनी खबरों का संप्रेषण सहजता से कर सकें। इस उदेश्य के दृष्टिगत जिला स्तर पर मीडिया सैंटर स्थापित करवाया गया है। इस मीडिया सैंटर में मीडिया कर्मियों को इंटरनेट सहित कम्प्यूटर की सुविधा के साथ- साथ अनेक सुविधाएं प्रदान होगी।
उन्होंने कहा कि मीडिया सैंटर को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है ताकि गर्मी के मौसम में भी पत्रकार आसानी से मीडिया सैंटर में बैठकर काम कर सकें। यह मीडिया सैंटर सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के कार्यालय परिसर में ही स्थापित किया गया है। इस सैंटर के यहां स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों को अतिरिक्त सुविधाएं जुटाना है।
मीडिया सैंटर में पत्रकारों के बैठने के लिए कुर्सियों के अलावा आरामदायक सोफों तथा कुर्सियों की व्यवस्था भी की गई है। डीसी ने कहा कि मीडिया सैंटर राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार डीआईपीआरओ की देखरेख में रहेगा। श्री शर्मा ने कहा कि मीडिया सैंटर में पत्रकारों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में जिला सूचना एवं लोक सम्पर्क अधिकारी देवेंद्र शर्मा, क्लर्क कृष्ण , हरपाल डागर, अजय,आसू,अतरी समेत सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
पत्रकारों ने भी जताई खुशी जिला मुख्यालय पर मीडिया सैंटर के स्थापित होने पर पत्रकारों ने भी खुशी जताई है। कई पत्रकारों ने कहा कि मीडिया सैंटर के स्थापित होने से पत्रकारों को काफी फायदा मिलेगा। वे अपनी खबरें एक जगह से ही भेज सकेंगे।