पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में 2 दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Font Size

: अवैध खनन की शिकायत पर कार्रवाई करने बडेड के पहाड पर गई थी चांदडाका पुलिस चौकी

: ट्रैक्टर से पुलिस जीप में दी गई टक्कर में बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

यूनुस अलवी

 
मेवात  : अवैध खनन के माफियो द्वारा बडेड गांव  में चांदडाका चौकी पुलिस कर्मियों पर हमला करने के मामले में पुन्हाना पुलिस ने करीब 2 दर्जन लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज किया है। पुन्हाना थाना प्रभारी अशोक कुमार दहिया का कहना है कि पुलिस पर हमला बर्दास्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अवैध खनन को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। जिसको लेकर समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है।
 थाना प्रभारी ने बताया कि 3 दिन पहले वन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से जेसीबी द्वारा अवैध खनन के रास्तों को खोद कर बंद करा दिया गया था। खनन माफियों को यह नागवार गुजरा और रविवार को खुदे हुए रास्ते पर खनिज सामग्री डालकर रास्ते को शुरू कर ट्रैक्टरों की आवाजाही शुरू कर दी थी। जिसकी शिकायत मिलने पर रविवार को सुबह करीब 9 बजे चांदडाका पुलिस चौकी से हवलदार सुखराम,  हवलदार देवेंद्र, एसपीओ विजेंद्र, ओम प्रकाश व बलदेव बडेड गांव के अरावली पहाड में पहुंचे। जहां पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए खनिज सामग्री से भरे हुए ट्रैक्टर को पकड लिया। जिसको देख ग्रामीण गुस्से में आ गए। ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। ट्रैक्टर से पुलिस जीप को जोरदार टक्कर मारी। जिससे न केवल जीप में बैठे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे बल्कि जीप की लाईट भी टूट गई। इसके साथ ही पुलिस द्वारा पकडे गए ट्रैक्टर को भी जबरन छुडा लिया। जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके की नजाकत को भांपते हुए वापस आ गए थे।
 थाना प्रभारी ने बताया कि अली पुत्र मजीद, शाहीद पुत्र हरी सिंह, याकुब पुत्र इसाक, शाहीद पुत्र अली, इसब पुत्र अब्दूल रहमान, होलचंद पुत्र याकुब, मुज्जी पुत्र अब्दूल सुभान, तसलीमा पुत्री अली, शहरूना पत्नी शहीद, इस्लामी पत्नी अल्ली, खल्ली पत्नी आदर, बिलाल पुत्र नवाब, इसा खां पुत्र नुरू, हासिम पुत्र इसब, जानू पुत्र मसूद, मम्मल पुत्र रूजदार, बरकत पुत्र कबीर, हाकम व कसमीरा पुत्र कबीर , मम्मल पुत्र इसब, बढढन पुत्र बोंधू, हामीद पुत्र इसमाईल, दिल्लू पुत्र रहमान, रशीद पुत्र सोदान, वारीस पुत्र भुरू सहित 2 दर्जन व्यक्ति व महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों कि गिरफ्तारी की जाएगी।

You cannot copy content of this page