पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद ने दी लोगों को बकरीद की मुबारकबाद

Font Size

यूनुस अलवी

 
पुन्हाना:   पूर्व परिवहन मंत्री एंव कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब अहमद के निवास पर शनिवार को ईद-उल-अज़हा के मौके पर लोगों का ईद की मुबारक़बाद देने का तांता लगा रहा। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने लोगों को ईद उल अज़हा यानि बकरीद के त्योंहार की लोगों को मुबारकबाद दी। उन्होने लोगों से आहवान किया कि बकरीद का त्योहार हमें प्रेम व बलिदान की प्रेरणा देता है। गरीब लोगों में कुर्बानी को गोस्त बांटना उनकी मदद करना ही ये त्योंहार सिखाता है।
उन्होने कहा कि इसी दिन हज होने की वजह से इस त्योंहार का महत्व और बढ जाता है। वहीं उन्होने कहा कि बकरीद के मौके पर ऐसे पशुओं की कुर्बानी ना करें जिससे आदमी की असमत को ठेस पहुंचे। पूर्व मंत्री  ने इस दौरान हज़ के पाक सफर पर गए सभी हाजियों को  शुभकामनाएँ देते हुए कहा है की वो दुआ करते हैं की खुदा उनकी हज़ और त्याग को क़ुबूल करे। कल अराफात में लगभग बीस लाख लोगों ने अपनी हज़ पूरी की थी। इस्लाम के मूल सन्देश को अपना कर हमें जरूरतमंदों, गरीबों को साथ लेकर आगे बढ़ना है।

You cannot copy content of this page