लक्ष्मण विहार में शुरु हुई मोबाइल डिस्पेंसरी सेवा

Font Size

लक्ष्मण विहार में शुरु हुई मोबाइल डिस्पेंसरी सेवा

अशोक विहार, लक्ष्मण विहार और सेक्टर 4 में चलेंगी तीन  मोबाइल डिस्पेंसरी 

गुडग़ांव, 17 जून: वार्ड 10 के पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेता मंगत राम बागड़ी के प्रयास से जस्टिस गोपाल सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल 22ए मियांवाली कॉलोनी गुडग़ांव द्वारा शनिवार को गुरुग्राम शहर में तीन नई मोबाइल डिस्पेंसरी का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व से उक्त संस्था द्वारा 6 मोबाइल डिस्पेंसरी की सेवा प्रदान की जा रही है। वार्ड 10 के निवर्तमान पार्षद मंगत राम बागड़ी के लक्ष्मण विहार स्थित कार्यालय से मोबाइल डिस्पेंसरी का शुभारंभ किया गया। ये तीनों मोबाइल डिस्पेंसरी क्रमश: अशोक विहार, लक्ष्मण विहार और सेक्टर 4 में चलेंगी।

डिस्पेंसरी में शनिवार व बुधवार को क्रमश: डा. एसबी मदान व डा. मुस्कान द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएगी। इस दौरान लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ उन्हें आवश्यक दवाइयां भी वितरित की जांएगी। भाजपा नेता मंगत राम बागड़ी ने कहा कि मोबाइल डिस्पेंसरी सेवा से वृद्ध, असहाय लोगों को सुविधा प्राप्त होगी।

 

लोगों को प्राथमिक उपचार उनके घर पर मिल जाएगा। बागड़ी ने कहा कि अशोक विहार, भीमगढख़ेड़ी, लक्ष्मण विहार और सेक्टर 4 आदि इलाकों के लाखों लोग लाभान्वित होंगे। मोबाइल डिस्पेंसरी क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार नई योजनाएं लागू की जा रही है।

 

सरकार के मिशन को कामयाब करने में मोबाइल डिस्पेसरी सेवा भी सहयोगी सिद्ध होगी। संस्था के चेयरमैन जस्टिस एसएन ढींगरा ने डिस्पेंसरी के संचालन पर खुशी व्यक्त की है। इस अवसर पर मदन लाल मलिक हाकिम चंद खुराना सुरेश चौधरी प्रधानाचार्य सुभाष सदालखा रमेश आहूजा लाजपत आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page