गुरुग्राम के सभी अस्पतालों में 40 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए रिज़र्व रखने के निर्देश

Font Size

गुरुग्राम, 13 अप्रैल । गुरुग्राम जिला में बढते कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिलाधीश एवं उपायुक्त डा. यश गर्ग ने गुरूग्राम जिला के सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों को सामान्य श्रेणी के कम से कम 40 प्रतिशत तथा आईसीयू और वेंटिलेटर श्रेणी के 70 प्रतिशत बैड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। 

आज यहां जारी आदेशों में उपायुक्त डा. गर्ग ने सभी अस्पतालों में कोविड के केसों के लिए आईसीयू और वेंटिलेटर श्रेणी के बैड की उपलब्धता बढाने के निर्देश देते हुए उनके साथ मानव संशाधन और लाॅजिस्टिक्स जैसे दवा, चिकित्सा मंे उपयोग होने वाली वस्तुएं, आईसीयू आदि भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। साथ ही सभी अस्पतालों को उनके यहां बैड की उपलब्धता का डाटा प्रतिदिन ीजजचेरूध्ध्वदमउंचहहउण्हउकंण्हवअण्पदध् ;भ्त् भ्मंस ज्ंइद्ध पर अपडेट करने के निर्देश भी दिए गए हैं। 

You cannot copy content of this page