इसरो ने अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी शिक्षा के लिए अटल टिंकरिंग लैब्स को अपनाया है : डॉ.जितेंद्र सिंह

Font Size

नई दिल्ली : पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इसरो ने देश भर में अंतरिक्ष शिक्षा और प्रौद्योगिकी के लिए अटल टिंकरिंग लैब्स को अपनाया है। डॉ.जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि पूरा कार्यक्रम दो चरणों में विभाजित है। पहले चरण में 45 प्रयोगशालाएं शामिल हैं और दूसरे चरण में शेष 55 को शामिल किया जाएगा। इसरो स्कूलों के लिए एक अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधि के रूप में अंतरिक्ष शिक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का डिजाइन तैयार कर रहा है जिसे शिक्षा मंत्रालय से समर्थन प्राप्त होगा। इसके तहत स्कूल इन अटल टिंकरिंग लैब्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।

पहले चरण में अपनाई गई 45 प्रयोगशालाओं की सूची नीचे दी गई है। कोरोना महामारी के चलते शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार इस पर आगे काम चल रहा है।

प्रथम चरण के लिए विद्यालयों की सूची (एटीएल)

प्रथम चरण में शामिल 45 विद्यालय :

क्रमांकविद्यालय का नामजिलाराज्य/यूटी
 केंद्रीय विद्यालय, आईआईएससीबेंगलुरू शहरीकर्नाटक
 केंद्रीय विद्यालय, हेब्बल बेंगलुरूबेंगलुरू शहरीकर्नाटक
 केंद्रीय विद्यालय, एनएएल कैंपस, बेगलुरूबेंगलुरू शहरीकर्नाटक
 राजकीय उच्च विद्यालयर, अब्बीगेरीबेंगलुरू शहरीकर्नाटक
 गवर्नमेंट जूनियर कॉलेज हाई स्कूल, सेक्शन, पीन्याबेंगलुरू शहरीकर्नाटक
 जीजेसी,कडुगोड़ीबेंगलुरू शहरीकर्नाटक
 गवर्नमेंट प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज, मड़ीवालाबेंगलुरू शहरीकर्नाटक
 केंद्रीय विद्यालय, वायु सेना स्टेशन, येलाहंकाबेंगलुरू शहरीकर्नाटक
 राजकीय उच्च विद्यालय, येंतागनहल्लीबेंगलुरू ग्रामीणकर्नाटक
 केंद्रीय विद्यालय, रेल व्हील फैक्टरीबेंगलुरू शहरीकर्नाटक
 बीबीएमपी कंपोजिट पीयू कॉलेज, कस्तूरबानगरबेंगलुरू शहरीकर्नाटक
 श्री काशी विद्या विहार गुजराती माध्यमिक शालाअहमदाबादगुजरात
 श्री ज्ञानमंजरी स्कूल- रालगनभावनगरगुजरात
 संस्कृति विद्यालय, देवधरबानसकांठा(पालनपुर)गुजरात
 जय अंबे विद्यालय, धामासियाछोटा उदयपुरगुजरात
 दक्षिणमूर्ति विद्यामंदिरभावनगरगुजरात
 जवाहर नवोदय विद्यालय, ओंगलप्रकाशमआंध्र प्रदेश
 एपी मॉडल स्कूलवाईएसआर जिला, कड़पाआंध्र प्रदेश
 जेडपीएचएस गर्ल्स, नारायणवमचित्तूरआंध्र प्रदेश
 एपीएसडब्ल्यूआर स्कूल, संगमश्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोरआंध्र प्रदेश
 केंद्रीय विद्यालय, नेल्लोरश्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोरआंध्र प्रदेश
 डिफेंस लेबोरेट्रिज स्कूल, आरसीआईरंगारेडीतेलंगाना
 राजकीय उच्च स्कूल, मडफोर्ट, हैदराबादहैदराबादतेलंगाना
 जिला परिषद हाई स्कूलरंगारेडीतेलंगाना
 राजकीय उच्च विद्यालय, विजयनगर कॉलोनीहैदराबादतेलंगाना
 राजकीय बालक उच्च विद्यालयहैदराबादतेलंगाना
 जिला परिषद हाई स्कूलरंगारेडीतेलंगाना
 राजकीय उच्च स्कूल, कुलसमपुराहैदराबादतेलंगाना
 राजकीय उच्च विद्यालय,मलकपेटहैदराबादतेलंगाना
 नारायण कॉन्सेप्ट स्कूलहैदराबादतेलंगाना
 नारायण कॉन्सेप्ट स्कूलहैदराबादतेलंगाना
 विश्वदीप्ति इंग्लिश मीडियम स्कूलतिरुवनंतपुरमकेरल
 सर्वोदय सेंट्रल विद्यालयतिरुवनंतपुरमकेरल
 केंद्रीय विद्यालयतिरुवनंतपुरमकेरल
 केंद्रीय विद्यालयतिरुवनंतपुरमकेरल
 गवर्नमेंट गर्ल्स एचएसएस अत्तिंगलतिरुवनंतपुरमकेरल
 राजकीय कन्या उच्चतम माध्यमिक विद्यालय, नेदुमांगड़तिरुवनंतपुरमकेरल
 गवर्नमेंट वी एंड एचएसएस वेल्लानडतिरुवनंतपुरमकेरल
 जीएचएसएस भारतन्नूरतिरुवनंतपुरमकेरल
 राजकीय उच्च विद्यालय, प्लवूरतिरुवनंतपुरमकेरल
 सेंट रॉशेज हाई स्कूलतिरुवनंतपुरमकेरल
 केंद्रीय विद्यालय, सीआरपीएफ, पल्लीपुरमतिरुवनंतपुरमकेरल
 सेंट फिलोमेनस गर्ल्स हाई स्कूल पून्थुरातिरुवनंतपुरमकेरल
 द इंडियन पब्लिक स्कूल राजवालादेहरादूनउत्तराखंड
 सरस्वती विद्यानिकेतन सेंट्रल स्कूलतृश्शूरकेरल

You cannot copy content of this page