मानेसर नगर निगम को 7 जोन व 2 डिवीजन में बांटा गया

Font Size
  • नवगठित नगर निगम, मानेसर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित
    –   पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद तथा नगर निगम, मानेसर के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने की बैठक में शिरकत
    –    बैठक में नगर निगम मानेसर के गांवों के सरपंचों तथा आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिए

    गुरूग्राम, 10 जनवरी। नवगठित नगर निगम, मानेसर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों की पहली बैठक रविवार को आईएमटी स्थित एचएसआईआईडीसी ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। बैठक में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद तथा नगर निगम, मानेसर के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने नागरिकों से विकास परियोजनाओं के बारे में सुझाव लिए. साथ ही उन्होंने आश्वासन भी दिया कि आप लोगों से प्राप्त सुझावों और आपकी अपेक्षाओं के अनुसार क्षेत्र का विकास किया जाएगा।
मानेसर नगर निगम को 7 जोन व 2 डिवीजन में बांटा गया 2


    बैठक में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता तथा बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने मानेसर को नगर निगम बनाने तथा नगर निगम गुरूग्राम के अनुभवी अधिकारियों की यहां तैनाती करने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न गांवों के सरपंचों एवं आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि नगर निगम बनने के बाद पूरे मानेसर क्षेत्र का विकास योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा। क्षेत्र में सीवरेज, ड्रेनेज, सडक़, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके साथ ही अन्य विकास कार्य भी योजनाबद्ध तरीके से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नवगठित नगर निगम, मानेसर में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती सरकार द्वारा की गई है।


    नगर निगम, मानेसर के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि आज की इस बैठक को फॉर्मल नहीं, बल्कि अवसर समझें। नगर निगम, मानेसर द्वारा नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप बेहतर कार्य किया जाएगा। इसमें नागरिकों का सहयोग बहुत ही जरूरी है। उन्होंने नगर निगम मानेसर क्षेत्र में शामिल गांवों के सरपंचों एवं पंच प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे आगे बढक़र सहयोग करें। निगमायुक्त ने कहा कि नवगठित मानेसर नगर निगम पूरी तरह से ई-ऑफिस प्रणाली से लैस होगा तथा यहां का पूरा रिकार्ड डिजीटल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मानेसर नगर निगम क्षेत्र को 7 जोन तथा 2 डिवीजन में बांटा गया है ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि जोन-1 में गांव गढ़ी-हरसरू, गोपालपुर, वजीरपुर, ढ़ोरका, हयातपुर, मेवका, सैक्टर-90, 91, 92, 93, 94, 95, 95ए, 95बी तथा 99ए को शामिल किया गया है। इसी प्रकार, जोन-2 में गांव बढ़ा, सिकन्दरपुर बढ़ा नवादा फतेहपुर रामपुर, लखनोला, सैक्टर-81, 81ए, 82, 82ए, 85, 86, 88 एवं 89, जोन-3 क्षेत्र में गांव नौरंगपुर, बार-गुर्जर, सिकोहपुर, सैक्टर-77, 78, 79, 79ए, 79बी व 80, जोन-4 में गांव झुंड सराय(वीरान), झुंड सराय (आबाद,), भांगरोला, कांकरोला, नाहरपुर कासन, सैक्टर-87, 96, 97, 98, एम-9, 10, 12, 13, 14 व 15, जोन-5 में गांव ढाणा, बासहरिया, बासकुशला, सैक्टर-एम 3, 3ए, 4, 5, 6, 7, 8 व 11, जोन-6 में गांव खोह, मोनसर, सैक्टर-एम 1, 1ए, 1बी, 1 सी, 1डी, एम-2 व एम-6ए शामिल हैं। इसके अलावा, जोन-7 में गांव कासन, सहरावन, नैनवाल, फाजलवास, कुकरोला, सैक्टर-पी 1, 2, 3, 4 व 5 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग के हिसाब से इन 7 जोन को 2 डिवीजन में बांटा गया है। डिवीजन-1 में जोन 1 से 4 को शामिल किया गया है, जबकि डिवीजन-2 में जोन 5 से 8 शामिल हैं। अधिकारियों की जोनवाईज एवं डिवीजन वाईज जिम्मेदारियां लगाई गई हैं।


    बैठक में विभिन्न गांवों के सरपंचों एवं सोसायटियों के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से वेस्ट डंपिंग, पेयजल, सीवरेज, स्ट्रीट लाईट, सडक़, सफाई, स्टांप ड्यूटी में रियायत, सुरक्षा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ग्रीन बैल्ट, ड्रेनेज, जलनिकासी, साइकिल ट्रैक सहित टोल प्लाजा को हटाने संबंधी मुद्दे रखे। अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पंवार ने उपस्थित लोगों को परिवार पहचान पत्र के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न नागरिक सेवाओं के लिए परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य कर दिया है, इसलिए सभी लोग परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन जरूर करें।


    बैठक में एडीशनल म्यूनिसिपल कमिश्रर रोहताश बिश्नोई, अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पंवार, संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार, चीफ टाऊन प्लानर आरके सिंह, चीफ अकाऊंट ऑफिसर राजेश गर्ग, डीटीपी आरएस बाट, डीआरओ हरीओम अत्री सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page