देश में तीन दिन से कोरोना के एक्टिव मामले कुल मरीजों के 10 % से भी कम, 10 करोड़ कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा पार

Font Size

नई दिल्ली। भारत में सक्रिय मामलों में लगातार आ रही गिरावट का रुख बिना रूके जारी है। पिछले तीन दिनों में सक्रिय मामले कुल मामलों के 10 प्रतिशत से भी कम पर कायम हैं। इससे पता चलता है कि देश भर में कोविड-19 रोगियों के 10 मामलों में से सिर्फ एक ही सक्रिय मामला है।

दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि देश ने 10 करोड़ कोरोना Testing का आंकड़ा पर कर लिया है ! उन्होंने कहा है कि कोविड के संक्रमण को नियंत्रित करने में Testing की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । कोरोना Testing की रफ़्तार में आई अभूतपूर्व तेज़ी, #COVID19 के विरुद्ध लड़ाई को और मज़बूती दे रही है।

वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों में से सिर्फ 9.29 प्रतिशत मामले सक्रिय हैं जो कि 7,15,812 हैं।

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0019UW6.jpg?w=715

देश ने एक अन्‍य मील का पत्‍थर हासिल किया है। पिछले तीन दिनों में पॉजिटिव मामलों की दर 5 प्रतिशत से लगातार नीचे बनी हुई है। इससे यह पता चलता है कि केन्‍द्र तथा राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों की केन्द्रित रणनीति और कार्रवाई के चलते संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी लगाम लगाने में मदद मिली है। प्रतिदिन पॉजिटिव मामलों की संख्‍या 3.8 प्रतिशत पर आ गई है।

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002PROU.jpg?w=715

प्रतिदिन पॉजिटिव मामलों की दर में आ रही गिरावट को सक्रिय मामलों में आ रही गिरावट से भी मापा जा सकता है जो‍ कि 7.5 लाख (7,15,812) से नीचे बनी हुई है।

ठीक हुए रोगियों के कुल मामले 69 लाख के आसपास (68,74,518) हैं। सक्रिय मामलों और ठीक हुए मामलों के बीच का अंतर लगातार बढ़ रहा है और यह आज 61,58,706 पर आ गया है।

पिछले 24 घंटों में 79,415 रोगी ठीक हुए हैं और उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 55,839 नए पु‍ष्‍ट मामले सामने आए हैं। राष्‍ट्रीय रिकवरी रेट (ठीक हुए मामले) बढ़कर 89.20 प्रतिशत हो गया है।

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003Z8UE.jpg?w=715

ठीक हुए रोगियों के 81 प्रतिशत नए मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में हैं।

महाराष्‍ट्र में एक दिन में 23,000 से ज्‍यादा रोगी ठीक हुए हैं।

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004NJ9M.jpg?w=715

पिछले 24 घंटों में कुल नए पुष्‍ट मामले 55,839 सामने आए हैं।

इनमें से 78 प्रतिशत 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में हैं। महाराष्‍ट्र और केरल अभी भी बड़ी संख्‍या में नए मामले दर्ज कर रहे हैं जो कि प्रत्‍येक में 8,000 से ज्‍यादा है। इसके बाद, कर्नाटक ने 5,000 से ज्‍यादा मामले दर्ज किए हैं।

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0051DMY.jpg?w=715

पिछले 24 घंटों में 702 मामलों में मरीजों की मौत हुई है। इनमें से करीब 82 प्रतिशत इन 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में हैं।

महाराष्‍ट्र से 25 प्रतिशत से ज्‍यादा मामलों में रोगी की मौत दर्ज की गईं हैं (180 मौतें)।

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006IL3H.jpg?w=715

***

You cannot copy content of this page