मुंबई के शॉपिंग मॉल में लगी भयंकर आग, निकाले गए 3500 लोग

Font Size

मुंबई, 23 अक्टूबर। महाराष्ट्र में मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक मॉल में कल रात आग लगने से हडकंप मच गया। आग पर काबू पाने के लिए यहां अग्निशमन अभियान अब भी  चल रहा है। इसे लेवल -5 फायर घोषित किया गया है। इस दौरान दो फायर कर्मी घायल हो गए। यहां 24 फायर इंजन की मदद से 3500 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। पुलिस की मदद से पड़ोसी आर्किड एन्क्लेव इमारत के लोगों को बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार इस मॉल में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानें ज्यादा है। रात 9 बजे के करीब आग लगने के बाद 12 बजे के करीब नियंत्रण में कर ली गई थी लेकिन उसके कुछ देर बाद फिर से शुरु हो गई। आग की उठ रही बड़ी लपटों को देखते हुए बगल के रिहायशी टॉवर को खाली कराया गया और फायर ब्रिगेड को कॉल दिया गया ।

You cannot copy content of this page