हरियाणा सरकार ने जिले के 13 एडीसी ( आईएएस/ एचसीएस) को आरटीए की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया

Font Size

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से गत 17 अक्टूबर को की गई घोषणा के अनुरूप आज 13 आईएएस और एचसीएस अधिकारियों को सभी जिले में आर टी ए के पदभार से मुक्त करने का आदेश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गत सप्ताह पंचकूला में आयोजित एक प्रेसवार्ता में ऐलान किया था कि अब प्रदेश के सभी जिले में आरती में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जिले के अतिरिक्त उपायुक्त को इन जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाएगा और आरटीए में अब अलग से डीटीओ की तैनाती की जाएगी।

समझा जाता है कि इसी आलोक में हरियाणा सरकार ने अगले 4 दिनों के अंदर ही मुख्यमंत्री के इस ऐलान को धरातल पर लाने का निर्णय ले लिया और जिले में तैनात आईएएस और एचसीएस अधिकारियों को जो अतिरिक्त उपायुक्त के रूप में काम कर रहे हैं को आरटीए के अतिरिक्त प्रभार से पूरी तरह मुक्त कर दिया है।

हरियाणा सरकार ने जिले के 13 एडीसी ( आईएएस/ एचसीएस) को आरटीए की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया 2

You cannot copy content of this page