भारत में कोविड के ठीक हुए मरीजों की संख्‍या ने 50 लाख से अधिक

Font Size

नई दिल्ली : भारत में कोविड के ठीक हुए मामलों की संख्‍या ने आज 50 लाख (50,16,520) के कीर्तिमान को भी पीछे छोड़ दिया। रोजाना कोविड के मरीजों के बड़ी संख्‍या में ठीक होने से भारत की दैनिक रिकवरी का रुख लगातार उच्‍च स्‍तर पर बना हुआ है। देश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 74,893 रोगी ठीक हुए हैं।

भारत में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन 90,000 से अधिक रोगी ठीक हो रहे हैं। इस प्रकार मरीजों के ठीक होने का स्‍तर बहुत ऊंचा है।

WhatsApp Image 2020-09-28 at 10.17.00 AM (1).jpeg

कोविड के ठीक हुए मामलों की संख्‍या सक्रिय मामलों की तुलना में पांच गुना से भी अधिक हुई है। मरीजों की संख्‍या में हुई बढ़ोतरी के कारण एक महीने में मरीजों के ठीक होने की संख्‍या में लगभग 100 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।

WhatsApp Image 2020-09-28 at 10.16.55 AM.jpeg

राष्‍ट्रीय रिकवरी दर बढ़कर 82.58 प्रतिशत हो गई है।

15 राज्‍य/केन्‍द्र शासित प्रदेश राष्‍ट्रीय और सबसे अधिक रिकवरी दर दर्शा रहे हैं।

WhatsApp Image 2020-09-28 at 10.17.00 AM.jpeg

नए रिकवरी हुए 73 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों – महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, केरल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब से बताए जा रहे हैं। महाराष्‍ट्र का इस तालिका में शीर्ष स्‍थान है क्‍योंकि राज्‍य में ठीक हुए नए मामलों की संख्‍या  13,000 से अधिक रही है।

WhatsApp Image 2020-09-28 at 10.16.57 AM.jpeg

जून, 2020 में 1 लाख मरीज ठीक हुए थे, लेकिन उसके बाद कुल रिकवरी में काफी बढ़ोतरी हुई है। केवल पिछले 11 दिनों में ही 10 लाख मरीज ठीक हुए हैं।

यह सराहनीय उपलब्धि केन्‍द्र के नेतृत्‍व और राज्‍यों तथा केन्‍द्र शासित प्रदेशों की सरकारों द्वारा लागू उचित, प्रभावी और सामंजस्‍यपूर्ण उपायों की प्रभावी श्रृंखला के माध्‍यम से अर्जित की गई है। उन्‍नत चिकित्‍सा बुनियादी ढांचा, मानक उपचार प्रोटोकॉल के कार्यान्‍वयन, डॉक्‍टर, पैरामेडिकल स्‍टाफ और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता ने ‘होल ऑफ गवर्नमेंट’ दृष्टिकोण के तहत इन समग्र प्रयासों में अपना योगदान दिया है।

WhatsApp Image 2020-09-28 at 10.16.59 AM (1).jpeg

कुल ठीक हुए 78 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में दर्ज हुए हैं। कुल ठीक हुए मामलों में महाराष्‍ट्र का योगदान सबसे अधिक है। इसके बाद, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु का योगदान है।

WhatsApp Image 2020-09-28 at 10.17.06 AM.jpeg

देश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कुल 82,170 नए पुष्‍ट मामले सामने आए हैं। ऐसे 79 प्रतिशत नए मामले 10 राज्‍यों में केन्द्रित हैं। महाराष्‍ट्र का इन नए मामलों में 18,000 से अधिक योगदान है। कर्नाटक में नए मामलों की संख्‍या 9,000 से अधिक है।

WhatsApp Image 2020-09-28 at 10.18.40 AM.jpeg

पिछले चौबीस घंटों में 1,039 मौत दर्ज हुईं हैं। 84 प्रतिशत नई मौत 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में हुईं हैं। कल दर्ज हुई 36 प्रतिशत मौत महाराष्‍ट्र में हुईं हैं। महाराष्‍ट्र में कल 380 लोगों ने जानें गंवाई जबकि तमिलनाडु और कर्नाटक में क्रमश: 80 और 79 मौत हुईं।

WhatsApp Image 2020-09-28 at 10.16.59 AM.jpeg

शारीरिक दूरी के मानदंडों के कड़े अनुपालन, हाथों की स्‍वच्‍छता और श्‍वास संबंधी तौर-तरीकों को अपनाने तथा सार्वजनिक स्‍थानों पर मास्‍क/ फेस कवर के उपयोग को दोहराया गया है।       

You cannot copy content of this page