बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जद यू का हाथ पकड़ा

Font Size

पटना, 27 सितम्बर। बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के राजनीति में जाने के कयासों पर अंततः विराम लग गया. उन्होंने आज जेडीयू में शामिल होकर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करने का ऐलान कर दिया .जद यू प्रमुख और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर आज गुप्तेश्वर पांडेय को पार्टी की सदस्यता दिलाई। बिहार में 28 नवम्बर से विधानसभा चुनाव होना निर्धारित है । राज्य में तीन चरणों में मतदान होगा ।

हालांकि अब तक उन्होंने इस मामले में अपने पत्ते नहीं खोले थे लेकिन उनका नीतीश कुमार के प्रति झुकाव को देखते हुए इस बात की संभावना प्रबल थी कि वे जद यू में ही प्रवेश करेंगे. उल्लेखनीय है कि इसके पहले गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार, 22 सितंबर की देर शाम वीआरएस ले लिया था। 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल पांच महीने बाद समाप्त होने वाला था। 31 जनवरी 2019 को उन्हें सूबे का डीजीपी बनाया गया था। राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल 28 फरवरी 2021 को पूरा होनेवाला था। 

You cannot copy content of this page