देश में कोरोना से अब तक 82 हजार से अधिक लोगों की मौत, कुल मामले 50 लाख 20 हजार के पार

Font Size

नई दिल्ली, 16 सितम्बर । भारत में कोरोना वायरस के मामले रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते चौबीस घंटों में कोरोना वायरस के 90,123 नये केस सामने आए हैं। अब देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 50 लाख 20 हजार के पार पहुंच गया है। इसके अलावा, अब तक संक्रमण से 82 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।


कोरोना वायरस के मामलों पर आज सुबह जारी आंकड़े के अनुसार, देश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 50,20,360 पहुंच गई। इसमें अब तक 39,42,361 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, मृतकों का कुल आंकड़ा, 82,066 पहुंच गया है। बीते कई दिनों से दुनिया में सबसे ज्यादा नए मामले भारत में सामने आ रहे हैं।

मरीजों के ठीक होने की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी

पिछले 24 घंटों में 79,000 से अधिक मरीज स्वस्थ हुए
रिकवरी दर 78 फीसदी से अधिक हुई

5 सर्वाधिक प्रभावित राज्यों का कुल सक्रिय मामलों में 60 फीसदी का योगदान

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि दुनिया के अन्य देशों के मुक़ाबले भारत में #कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी बहुत कम है।

यहांं प्रति 10 लाख में 58 #करोना पॉजिटिव मरीज़ों की मृत्यु होती है ,जबकि विश्व में यह 128 से लेकर 600 तक है।

सक्रिय मामले (9,90,061) कुल मामलों का केवल 1/5वां हिस्सा या 20% (38,59,399) हैं। रिकवरी दर 78.28% है। परीक्षण की संख्या भी बढ़ी है

You cannot copy content of this page