हरियाणा में 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी

Font Size

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने आज 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त प्रभार देने का आदेश जारी किया है।

इस आदेश के तहत देवेंद्र सिंह एडीशनल चीफ सेक्रेट्री इरिगेशन एवं वॉटर रिसोर्सेस डिपार्टमेंट और पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को अलावा हरियाणा स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

वी उमाशंकर जो वर्तमान में मुख्यमंत्री के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेट्री है और हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर भी हैं साथ ही हरियाणा सिटीजन रिसोर्सेस इंफॉर्मेशन डिपार्टमेंट की प्रिंसिपल सेक्रेटरी भी हैं को अब प्रिंसिपल सेक्रेट्री हरियाणा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट का प्रभार भी दिया गया है। इस पद पर अंकुर गुप्ता तैनात थे।

विजेंद्र कुमार सेक्रेटरी जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट सीईओ सरस्वती हेरिटेज बोर्ड एंड प्रिंसिपल सेक्रेट्री स्किल डेवलपमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट को प्रिंसिपल सेक्रेट्री हरियाणा जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट सीईओ सरस्वती हेरिटेज बोर्ड और प्रिंसिपल सेक्रेट्री हरियाणा सैनिक एंड अर्ध सैनिक वेलफेयर डिपार्टमेंट के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इस पद पर राजा शीखर उन्द्रू तैनात थे।

पंकज यादव जो फीस ऐडमिशन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और ओएसडी कमिश्नर रोहतक डिविजन हैं को अब डायरेक्टर जनरल अर्बन स्ट्रीट का भी प्रभार दिया गया। यह जिम्मेदारी रेनू एस फुलिया के पास थी।

रेनू एस फुलिया को अब डायरेक्टर जनरल वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट सेक्रेटरी टू हरियाणा वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के साथ सेक्रेट्री हरियाणा स्टेट कमिशन फॉर प्रोटक्शन आफ चाइल्ड राइट्स एवं मैनेजिंग डायरेक्टर हरियाणा वूमेन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के रूप में तैनात किया गया है।

अशोक कुमार मीणा जो कमिश्नर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के साथ चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आयुष्मान भारत हरियाणा हेल्थ प्रोटक्शन अथॉरिटी के रूप में तैनात थे को अब रजिस्टार कोऑपरेटिव सोसाइटीज हरियाणा के साथ स्पेशल सेक्रेट्री हरियाणा कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आयुष्मान भारत हरियाणा हेल्थ प्रोटक्शन अथॉरिटी बनाया गया है। यह जिम्मेदारी मनीराम शर्मा के पास थी।

पंकज जो यूके जिला उपायुक्त थे और सीईओ मेवात डेवलपमेंट एजेंसी की जिम्मेदारी भी देख रहे थे को अब मैनेजिंग डायरेक्टर हार्टरों और सीईओ माइक्रो इरिगेशन अथॉरिटी के पद पर तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि यहां पर काफी समय से रिक्त था।

शरणदीप कौर बरार जो प्रतीक्षारत थी को अब कुरुक्षेत्र का जिला उपायुक्त बनाया गया है जहां धीरेंद्र खरगटा तैनात थे।

मनीराम शर्मा जो रजिस्टार कोऑपरेटिव सोसाइटीज और स्पेशल सेक्रेट्री कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट के पद पर तैनात से को अब डायरेक्टर सैनिक एंड अर्ध सैनिक वेलफेयर और स्पेशल सेक्रेट्री सैनिक एंड अर्ध सैनिक वेलफेयर डिपार्टमेंट के साथ सेक्रेटरी राज्य सैनिक बोर्ड हरियाणा बनाया गया है। इस पद पर मनोज कुमार प्रथम तैनात थे।

धीरेंद्र कोलकाता जो डिप्टी कमिश्नर कुरुक्षेत्र से को अब सीईओ मेवात डेवलपमेंट एजेंसी न्यू और न्यू जिला का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। इस पद पर पंकज तैनात थे।

मनोज कुमार प्रथम को रोहतक का जिला उपायुक्त बनाया गया है जहां रामस्वरूप वर्मा तैनात थे।

ललित कुमार जो प्रतीक्षारत थे को कमिश्नर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी दी गई है जिस पद पर अशोक कुमार मीणा तैनात थे।

You cannot copy content of this page