हम तो फकीर हैं झोला लेकर निकल पड़ेंगे : मोदी

Font Size

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मुरादाबाद में पार्टी की परिवर्तन रैली में कहा कि इस देश में भ्रष्टाचार ने गरीबों का हक छीना है. देश की सभी समस्याओं का कारण भ्रष्टाचार है. इसलिए भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हमने यह कदम उठाया है. पिछली सरकार में नोटों के बंडल छपते थे और ये नोटों के बंडल गरीबों के यहां नहीं जाते थे. ये बंडल कहां जाते थे ये सबको पता है.

 

श्री मोदी ने दावा किया कि मैं गरीबों के हक की लड़ाई लड़ रहा हूं. हम तो फकीर आदमी हैं झोला लेकर निकल पड़ेंगे. बैंको का राष्ट्रीयकरण होने के बाद भी गरीबों को बैंक में नहीं जाने को मिलता था और ना ही उनके अकाउंट थे लेकिन हमने इसमें बदलाव किया.

 

उन्होंने कहा कि अगर विकास होगा तो  लोगों को बिजली, पानी और घर मिलेगा.

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के मुख्य अंश  :

 

  • मुरादाबाद के कई गांवों में बिजली नहीं थी उसे पूरा करने का काम किया गया है.
  • बिजली मिलने से चक्की चलेगी, लोगों को अब टीवी देखने का मौका मिलेगा.
  • मोदी ने कहा कि सरकारें योजनायें बनाकर उन्हें लागू करने के लिए होती हैं हमारी सरकार यही काम कर रही है.
  • मोदी ने उदाहरण देते हुए बताया कि कभी मध्यप्रदेश को बीमारु राज्य माना जाता था लेकिन 10 साल में मध्यप्रदेश बीमारु राज्य से विकास की कतार में आगे खड़ा है.
  • उन्होंने कहा कि जनता ही मेरी हाई कमान है.
  • उन्होंने कहा मैं हैरान हूं कि गरीबों का हक देने वालों को हिसाब देना पड़ रहा है.
  • पहले होता था कि किसी के यहां छापा लगता था जाने कहां कहां से पैसे निकलते थे अब लोग गरीबों को जनधन अकाउंट के नाम पर गरीबों को बरगला रहे हैं .
  • उनके खाते में अपना बेनामी पैसा जमा करने के लिए बहला रहे हैं.
  • देश की जनता को पता है कि हमारे इरादे नेक हैं इसलिए बैंकों की लाइन में लगी जनता उफ्फ भी नहीं कर रही है.
  • मैं ऐसे देशवासियों के त्याग को बेकार नहीं जाने दूंगा.
  • उन्होंने कहा कि अब आपका मोबाइल ही आपका बैंक है.
  • जितनी आसानी से व्हाट्स एप्प भेजते हो उतनी ही आसानी से मोबाइल से खरीदारी करो.
  • गौरतलब है कि इससे पहले मोदी ने 14 नवंबर को गाजीपुर में, 20 नवंबर को आगरा और 27 नवंबर को कुशीनगर में परिवर्तन रैली को संबोधित किया था
  • प्रधानमंत्री रैली के जरिये भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ अपने मुहिम को और तेज करने में लगे हैं.

You cannot copy content of this page