गुरुग्राम में भी टिड्डी दल के जल्द आने की संभावना बचाव के लिए प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

Font Size

गुरुग्राम, 26 जून। जैसा की ज्ञात हुआ है कि टिड्डी दल महेंद्रगढ़ जिला के कुछ हिस्से में पहुंचा है और उसके रेवाड़ी जिला की सीमा पर पहुंचने का अंदेशा है। ऐसे में गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा सभी जिला वासियों के लिए ऐहतियात के तौर पर एडवाइजरी जारी की गई है कि सभी अपने घरों के खिड़की-दरवाजे बंद रखें और टिड्डी के प्रकोप की स्थिति में एक साथ एकत्र होकर टिन के डिब्बों, थालियों व ढोल बजाकर शोर करें जिससे टिड्डी इकट्ठा ना होने पाए। किसान भी अपने छिड़काव के पंप आदि तैयार रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उनका प्रयोग किया जा सके।

कृषि विभाग द्वारा भी अपने कर्मचारी सतर्क किये गए हैं, जो गांवो में लोगों को टिड्डी के प्रकोप से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक कर रहे हैं

You cannot copy content of this page