देश में लॉक डाउन के चौथे चरण में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हूई तेज, 24 घंटे में 4629 नए मरीज, कुल संख्या एक लाख की सीमा के पार पहुंची

Font Size

सुभाष चंद्र चौधरी

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस 4629 नए मरीज सामने आने के साथ ही अब 1 लाख 328 कुल संख्या हो गई है। कुल अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या 57933 है जबकि 39233 लोग ठीक हो कर घर चले गए हैं और 3156 लोग अब तक इस संक्रमण के आगे हार चुके हैं। देश में लॉक डाउन के चौथे चरण के बावजूद कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार रुक नहीं रही है साथ ही संक्रमित लोगों के रिकवर करने का प्रतिशत भी ही बढ़ा है।

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में एक बार फिर 2005 नए पॉजिटिव के सामने आए और यहां कुल संख्या 35 हजार को पार कर दे जिनमें से 1249 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8437 लोग अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।
तमिलनाडु में भी लगातार संख्या बढ़ती जा रही है जहां कल 366 नए मरीज सामने आए और कुल संख्या यहां 11746 हो गई जिनमें से 6248 लोग पताल में इलाज करा रहे हैं और यहां भी 82 लोगों की जान जा चुकी।
गुजरात में भी 24 घंटे के दौरान 366 नए पॉजिटिव के साए और कुल संख्या 11746 हो गई जिनमें से 6248 लोग पताल में भर्ती हैं और 4804 व्यक्ति बीमारी से छुटकारा पा चुके हैं यहां भी अब तक 694 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार नई पॉजिटिव के सामने आ रहे हैं और यहां भी पिछले 24 घंटे में 299 नए संक्रमित मरीज मिले हैं कुल संख्या यहां 10000 को पार कर चुकी है जिनमें से 50% पताल में इलाज करा रहे हैं और 4485 लोग इस बीमारी को हराकर वापस घर जा चुके हैं जबकि 160 लोगों की यहां अब तक मृत्यु हुई है।

राजस्थान में भी 305 नए मामले सामने आए और कुल संख्या 5507 हो गई जिनमें से 2151 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और 3218 लोग ठीक हो चुके हैं यहां 138 लोगों की मृत्यु हो गई है।

मध्यप्रदेश में भी 259 नए मरीज सामने आए और कुल संख्या 5236 हो चुकी है जिनमें से 2549 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 2435 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं यहां 252 लोग अब तक प्राण गवा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में भी लगातार पॉजिटिव के सामने आ रहे हैं पिछले 24 घंटे में यहां 141 नए मरीज सामने आए कुल संख्या 4605 हो चुकी है जिनमें से 1704 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 2783 व्यक्ति ठीक हो गए हैं और यहां अब तक 118 लोगों की जान गई है।

पश्चिम बंगाल में भी 148 नए मरीज सामने आए कुल संख्या 2825 हो गई जिनमें से 1006 लोग ठीक हो चुके हैं और 1575 व्यक्ति पताल में भर्ती है यहां 244 लोगों को इस संक्रमण के कारण प्राण गंवाने पड़े हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटे में 103 नए संक्रमित मरीज सामने आए जहां कुल संख्या 1423 हो चुकी है जिनमें से 941 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 473 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं यहां अब तक 9 लोगों की मृत्यु होने की खबर है जबकि जम्मू और कश्मीर में भी 106 नए मरीज सामने आए कुल संख्या 1289 हो गई जिनमें से 665 लोग अस्पताल में भर्ती है और 609 व्यक्ति छुट्टी पा चुके हैं यहां 15 व्यक्तियों की जान गई।

देश की राजधानी से सटे राज्य हरियाणा में भी लगातार पिछले 2 सप्ताह से नए पॉजिटिव के सामने आ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में यहां 18 नए पॉजिटिव के सामने आए कुल संख्या यहां अब 928 हो गई है जिनमें से 316 व्यक्तियों पताल में भर्ती हैं जबकि 598 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं यहां अब तक 14 लोगों की मृत्यु हुई है।

देश में लॉक डाउन के चौथे चरण में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हूई तेज, 24 घंटे में 4629 नए मरीज, कुल संख्या एक लाख की सीमा के पार पहुंची 2
देश में लॉक डाउन के चौथे चरण में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हूई तेज, 24 घंटे में 4629 नए मरीज, कुल संख्या एक लाख की सीमा के पार पहुंची 3
देश में लॉक डाउन के चौथे चरण में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हूई तेज, 24 घंटे में 4629 नए मरीज, कुल संख्या एक लाख की सीमा के पार पहुंची 4

You cannot copy content of this page