बिहार में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले, अब तक 1,326 लोग संक्रमित

Font Size

पटना,18 मई । बिहार में कोरोना वायरस के छह नये मामले प्रकाश में आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1,326 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि संक्रमण के छह नये मामलों में, सहरसा के तीन तथा सुपौल, खगडिया एवं बेगूसराय का एक-एक मामला शामिल है। उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा रविवार रात्रि तक का है जो सोमवार सुबह प्राप्त हुआ है। इन सभी रोगियों के संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस से अबतक कुल आठ मरीजों (पटना में दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, वैशाली सीतामढ़ी एवं खगडिया जिले में एक-एक मरीज) की मौत हो चुकी है।

बिहार में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 164 मामले पटना में आएं हैं। इसके बाद मुंगेर में 126, रोहतास में 91, मधुबनी में 69, नालंदा में 68, बक्सर में 62, बेगूसराय में 56, खगडिया में 36, सिवान में 45, बांका में 40, भागलपुर में 38, कैमूर एवं भोजपुर में36-36,नवादा में 35, गोपालगंज में 32, पूर्णिया में 30, जहानाबाद में 27, पश्चिम चंपारण एवं मुजफ्फरपुर में 25-25, औरंगाबाद एवं सहरसा में 22-22, शेखपुरा में 21, पूर्वी चंपारण में 19, कटिहार एवं मधेपुरा में 18-18, दरभंगा में 16, समस्तीपुर एवं सुपौल में 15-15, लखीसराय, जमुई एवं किशनगंज में 14-14, अरवल में 12, वैशाली एवं सारण में 11-11, गया एवं सीतामढ़ी में आठ-आठ तथा अररिया एवं शिवहर में चार-चार मामले प्रकाश में आए हैं। बिहार में अब तक 48,488 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 499 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं।

You cannot copy content of this page