लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक करने के लिए फरुखनगर सीएचसी परिसर में हुई बैठक

Font Size

गुरुग्राम 7 अप्रैल — कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए व लोगों को इस बीमारी से बचाव को जागरुक करने के लिए फरुखनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ अरूणा सांगवान ने एक बैठक केंद्र परिसर में ली।


बैठक में इस बीमारी के लक्षणों तथा रोकने के तरीकों पर चर्चा हुई। डॉ अरुणा ने बताया कि यह बीमारी वायरल के संक्रमण से होती है | जिस व्यक्ति को बुखार, सूखी खासी, सासं लेने मे कठिनाई, नाक बदं, नाक बहना, गले मे खराश होना या दस्त लगना जैसे सामान्य लक्षण है | केवल खासी या जुकाम होने से कोरोना नहीं हो सकता | मौसम के बदलाव से भी अक्सर लोगों को खासी जुकाम हो जाता है वे किसी भी डाक्टर से या हमारे सरकारी होस्पिटल से इसकी दवाई ले सकते हैं | इस से घबराये नही , न अफवाह फैलाये | कोरोना वायरस उन्हीं लोगों को ज्यादा होने का खतरा है जो 14 दिन में विदेशों की यात्रा करके आये हैं या ऐसे लोग जो पिछले 14 दिनों में भारत के अन्य राज्यों से लोटे हैं | कोरोना पुष्टि वाले मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों के संपर्क मे आने वाले लोगो को भी कोरोना पॉजिटिव के लक्षण आते हैं।
डा. अरुणा सांगवान ने बताया कि इस संक्रमण से बचने के लिए या इसे फैलने से रोकने के लिए एक दुसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखे, आपसी संपर्क, गले मिलना, हाथ मिलाने से बचे | बार बार साबुन से हाथ धोते रहे | कोशिश करें कि अपने घर पर ही रहें।
बैठक में उपस्थित पूर्व नगर मार्केट कमेटी के चेयरमैन विरेन्द्र यादव ने सभी आये हुए अधिकारीगण व समाज के लोगों से आग्रह किया कि इस महामारी की रोकथाम व फैलने से रोकने के लिए समाज के कुछ प्रमुख लोगों को आगे आकर काम करना चाहिए | सभी चेयरमैन , पार्षद, सरपंच, पंच, व नम्बरदार अपने – अपने घर, गली और मोहल्ले की जिम्मेदारी लें और प्रधानमंत्री जी के लॉक डाउन के फैसले को लागु कराये | लोगो को घरो से बाहर नहीं निकलने के लिए प्रेरित करें | झुटी अफवाहों से बचे |
विरेन्द्र यादव ने बताया कि उपायुक्त गुरुग्राम द्वारा जरूरी वस्तुओं के रेट निर्धारित कर दिए है | यदि कोई दुकानदार लिस्ट से ज्यादा रेट पर माल बेचता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायगी |

इस बैठक में फरुखनगर मार्केट कमेटी के चेयरमैन विरेन्द्र यादव के अलावा समाजसेवी सुंदरलाल, नगर पालिका के कानुनगो करण सिंह, सी डी पी ओ ओफिस से अधिकारी व प्रमुख डाक्टर उपस्थित रहे |

You cannot copy content of this page