भारत में तेजी से फैलने लगा कोरोना वायरस : आज अब तक 238 नए मामले, कुल संख्या 1585

Font Size

नई दिल्ली :  देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले आज 1 दिन में सर्वाधिक 238 हो गए हैं। यह बेहद चिंता पैदा करने वाली है । यह स्थिति इस बात को आगाह कर रही है कि अगर देश के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के लॉक डाउन के आह्वान का पूर्णतः पालन नहीं किया तो हालात नियंत्रण से बाहर जा सकते हैं। आज रात्रि 10:14 बजे तक इस वायरस के शिकार हुए लोगों की संख्या 1585 हो गई है। इनमें 1390 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है जबकि आज 11 लोग इस वायरस से निजात पा चुके हैं और कुल 148 लोग ठीक हो चुके हैं। इस संक्रमण से आज से 4 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।

आज अब तक की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में सबसे अधिक 64 मामले और कोरोना पॉजिटिव के नए सामने आए हैं और कुल संख्या यहां 302 पर पहुंच गई है। जिनमें 253 लोगों का इलाज चल रहा है और 39 लोग अब तक रिकवर हो पाए हैं। इस राज्य में इस वायरस से 10 व्यक्ति शिकार हो चुके हैं।

दूसरी तरफ केरल में आज 7 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं और कुल संख्या 241 हो गई है जिनमें 215 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और 24 अब तक रिकवर हो चुके हैं जबकि 2 लोगों की मृत्यु हुई है ।

तमिलनाडु ने आज सबको चौंका दिया है क्योंकि यहां 57 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और कुल संख्या 124 हो गई है जिनमें 117 लोगों का इलाज चल रहा है। 6 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और एक की मृत्यु हो गई है ।

कर्नाटक में भी आज 10 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं और कुल संख्या 101 पहुंच गई जिनमें 90 लोगों का इलाज चल रहा है और 8 ठीक हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में आज केवल 5 नए मामले आए हैं और कुल संख्या 101 पहुंच गई है जिनमें 84 लोगों का इलाज चल रहा है और 17 व्यक्ति इस संक्रमण से बाहर आ चुके हैं ।संतोष की बात यह है कि इस प्रदेश में अब तक इस रोग से किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।

दूसरी तरफ दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है हालांकि यहां आज कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 97 है जबकि 89 लोग अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं और 6 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि दो की मृत्यु हो चुकी है। याद रहे इसमें 41 लोग विदेशों से आए हुए हैं जबकि 24 पॉजिटिव मामला निजामुद्दीन भवन से संबंधित है जहां धार्मिक आयोजन में 2,000 से अधिक लोग शामिल होने पहुंचे थे। इनमें 15 देशों के लोग आए थे और अभी तक 15 सौ से अधिक लोगों को इस भवन से निकाला जा चुका है जिनमें 700 से अधिक लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए हैं । उनका टेस्ट चल रहा है संभव है बुधवार को इस रहस्य से और पर्दा उठेगा। आशंका इस बात की प्रबल है कि यहां सैकड़ों लोग इस संक्रमण के शिकार पाए जा सकते हैं।

इस मामले ने देश में विस्फोटक स्थिति उत्पन्न कर दी है. बताया जाता है कि निजामुद्दीन में आय्जोजित इस तब्लिक जमात में हरियाणा से 22 लोग , असम से 216 लोग तेलंगना से 1030 लोग , तमिलनाडु से 1131 व्यक्ति, और 2100 के आसपास विदेशी व्यक्ति शामिल हुए थे. यहाँ से 824 विदेशी लोग देश के अलग अलग राज्यों में चले गए हैं. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहाँ से निकले लोगों के संपर्क में हजारों की संख्या में व्यक्ति अब तक आये होंगे. आशंका इस बात की है कि इससे स्थिति भयावह हो सकती है. हालाँकि सरकार उन लोगों की पहचान करने में जुट गयी है. कितने लोग इसकी जद में आये हैं इसका खुलासा अगले दो दिनों में होने की संभावना है.

राजस्थान में 14 मई पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि कुल संख्या 93 है और इलाज करा रहे लोगों की संख्या 90 है जबकि तीन व्यक्ति ठीक हो चुके हैं।

तेलंगाना में 15 नए मामले सामने आए हैं कुल संख्या 92 हो चुकी है और 70 लोग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं जबकि 14 इसमें रिकवर हो चुके हैं और 8 लोगों की यहां मृत्यु अब तक हो चुकी है ।

गुजरात में भी आज फिर 4 नए मामले सामने आए हैं और कुल संख्या 74 है जबकि इलाज करा रहे लोगों की संख्या 63 है और 5 रिकवर कर चुके हैं यहां 6 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है ।

मध्यप्रदेश में भी 19 नए मामले सामने आए हैं कुल संख्या 66 हो चुकी है और 62 लोग यहां इलाज करा रहे हैं जबकि 4 लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं।

जम्मू कश्मीर में 6 मामले सामने आए हैं कुल संख्या 55 हो चुकी है यहां 52 लोग इलाज करवा रहे हैं और एक अब तक ठीक हुए हैं जबकि दो की मृत्यु हो गई है।

हरियाणा में भी आज 7 नए मामले आए हैं कुल संख्या यहां 43 हो गई है जबकि 26 लोग यहां इलाज करा रहे हैं और सुखद बात यह है कि 17 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

पंजाब में आज एक भी नया मामला सामने नहीं आया है । यहां 36 लोग इलाज करा रहे हैं और एक ठीक हुए हैं जबकि चार की मृत्यु हो चुकी है।

आंध्र प्रदेश में भी 17 नए मामले सामने आए जबकि 40 कुल पॉजिटिव लोग यहां हो चुके हैं इनमें 39 लोग इलाज करा रहे हैं जबकि एक रिकवर कर चुके हैं।

वेस्ट बंगाल में 5 नए मामले सामने आए हैं कुल संख्या 27 हो गई है और 24 लोग इलाज करा रहे हैं जबकि 3 इस संक्रमण के कारण जान गवा चुके हैं।

बिहार में 6 नए मामले सामने आए हैं कुल से संख्या 21 हो गई है जिनमें 20 लोग इलाज करा रहे हैं और 1 की मौत हो गई है।

चंडीगढ़ में आज कोई नया मामला सामने नहीं आया है। लद्दाख ,अंडमान निकोबार आइसलैंड ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गोवा, हिमाचल ,उड़ीसा मणिपुर, मिजोरम और पुदुचेरी जैसे प्रदेश एवं केंद्र शासित राज्यों में आज कोई भी नया पॉजिटिव के स सामने नहीं आए हैं जबकि आसाम और झारखंड में एक एक नए पोजिटिव केस सामने आए हैं।

 

राज्यवार कोरोना वायरस पोजिटिव मामले की स्थिति : रात्रि 10:38 बजे 

29 STATES/UTS AFFECTED

STATE/UT New Cases &       CONFIRMED ACTIVE RECOVERED DECEASED
MAHARASHTRA 64   302 253 39 10
KERALA 7   241 215 24 2
TAMIL NADU 57   124 117 6 1
KARNATAKA 10   101 90 8 3
UTTAR PRADESH 5   101 84 17
DELHI 97 89 6 2
RAJASTHAN 14    93 90 3
TELANGANA 15    92 70 14 8
GUJARAT 4    74 63 5 6
MADHYA PRADESH 19    66 62 4
JAMMU AND KASHMIR 6    55 52 1 2
HARYANA 7    43 26 17
PUNJAB 41 36 1 4
ANDHRA PRADESH 17   40 39 1
WEST BENGAL 5    27 24 3
BIHAR 6    21 20 1
CHANDIGARH 13 13
LADAKH 13 10 3
ANDAMAN AND NICOBAR ISLANDS 10 10
CHHATTISGARH 8 8
UTTARAKHAND 7 5 2
GOA 5 5
HIMACHAL PRADESH 3 1 1 1
ODISHA 3 3
ASSAM 1   1 1
JHARKHAND 1   1 1
MANIPUR 1 1
MIZORAM 1 1
PUDUCHERRY 1 1
TOTAL 238   1585 1390 148 47

 

You cannot copy content of this page