गुरुग्राम में राहत पहुंचाने के लिए 35 स्थानों पर बनाए राहत कैम्प, ऑफिसर्स के नाम व नंबर जारी

Font Size
– विधायक ने जिला रेडक्रॉस भवन में पहुंचकर जरूरतमंदों को पहुंचाने वाली खाद्य सामग्री का किया निरीक्षण
गुरुग्राम, 31 मार्च। नगर निगम एवं जिला प्रशासन गुरुग्राम द्वारा लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों एवं जरूरमन्दों को राहत सामग्री, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
मंगलवार को गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला जिला रेडक्रॉस भवन में पहुंचे। उन्होंने राहत सामग्री का निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि आज पूरा विश्व इस कोरोना महामारी से लड़ रहा है। इस महामारी के मद्देनजर हमारे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। ऐसे में नागरिकों, प्रवासी मजदूरों तथा जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री एवं आवश्यक सेवाएं मुहैया करवाने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात कार्य कर रहे हैं।
35 स्थानों पर बनाए गए हैं राहत केंद्र : नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा गुरुग्राम में 35 स्थानों पर राहत केन्द्र बनाए गए हैं। इन राहत केंद्रों में रहने की व्यवस्था के साथ ही दोपहर तथा रात्रि भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा प्रत्येक राहत केंद्र के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी तथा टीमें तैनात की गई हैं। निगमायुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे दोपहर 1 बजे तथा रात्रि 8 बजे भोजन वितरित करेंगे।
यहां स्थित हैं राहत केन्द्र : नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बरवाल पब्लिक स्कूल नियर निहाल कॉलोनी, सामुदायिक केन्द्र कार्टरपुरी, सामुदायिक केंद्र सेक्टर-22,  सामुदायिक केंद्र डूंडाहेड़ा, सामुदायिक केंद्र सरहौल, सामुदायिक केंद्र सुखराली, मेयर वार्ड ऑफिस शीतला माता रोड़, सामुदायिक केंद्र दयानन्द कॉलोनी, सामुदायिक केंद्र सेक्टर-5, सामुदायिक केंद्र सेक्टर-4, सामुदायिक केंद्र धनवापुर, सामुदायिक केंद्र बसई, सामुदायिक केंद्र गाडौली, हरिजन चौपाल कादीपुर, सामुदायिक केंद्र सेक्टर-9, सामुदायिक केंद्र सेक्टर-7 एक्सटेंशन, सामुदायिक केंद्र ज्योति पार्क, सामुदायिक केंद्र सेक्टर-15 पार्ट-1, सामुदायिक केंद्र सेक्टर-15 पार्ट-2, एसडी वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय खंड़सा रोड़, सामुदायिक केंद्र फ़िरोजगान्धी कॉलोनी, सामुदायिक केंद्र कादीपुर, सामुदायिक केंद्र सेक्टर-10ए, सामुदायिक केंद्र खेड़कीदौला, सामुदायिक केंद्र बादशाहपुर, उज्ज्वल प्रोपर्टी साउथ सिटी-2, सामुदायिक केंद्र इस्लामपुर, सामुदायिक केंद्र सेक्टर-38, सामुदायिक केंद्र सेक्टर-47, सामुदायिक केंद्र सेक्टर-56, सामुदायिक केंद्र गवालपहाडी, सामुदायिक केंद्र वजीराबाद, सामुदायिक केंद्र कन्हई, सामुदायिक केंद्र सेक्टर-28 चकरपुर, सामुदायिक केंद्र सेक्टर-27, सामुदायिक केंद्र सिकन्दरपुर में राहत कैम्प स्थापित किए गए हैं।
भोजन व खाद्य पदार्थों के वितरण एवं रहत शिविर व अधिकारी के नाम नंबर की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : 

नोडल अधिकारियों के नाम व नंबर देखें :  

गुरुग्राम में राहत पहुंचाने के लिए 35 स्थानों पर बनाए राहत कैम्प, ऑफिसर्स के नाम व नंबर जारी 2

You cannot copy content of this page