मुख्य सचिव ने दिए गुरुग्राम में लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराने के निर्देश, सुरक्षा चक्र तोड़ने वाले पर होगी कार्रवाई

Font Size

गुरुग्राम। हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक करके लिया कोविड 19 से निपटने की तैयारियों का जायजा।

  • इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में गुरुग्राम जिला में मंडलायुक्त अशोक सांगवान, उपायुक्त अमित खत्री तथा नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने लिया भाग।
  • मुख्य सचिव ने स्पष्ट दिए आदेश, कहा लॉक डाउन को सख्ती से लागू करें।
  • लॉक डाउन में व्यक्तियों की आवाजाही पर है रोक, सामान की ढुलाई पर नहीं।
  • उन्होंने आम जनता से किया आह्वान कि अपने घर के अंदर ही रहे, सुरक्षा चक्र ना तोड़ें।
  • खाद्य वस्तुएं तथा अन्य आवश्यक सामान के लिए राज्य स्तर पर खाद्य आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिन्होंने कहा कि लोग घरों से बाहर ना आए, उन्हें रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुएं मिलती रहेंगी
  • डोर स्टेप पर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करवाने पर श्री दास ने दिया जोर।
  • उन्होंने उपायुक्तों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि होलसेलर सभी दुकानदारों के पास नियमित रूप से सामान पहुंचाते रहे।
  • साथ ही श्री दास ने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधीन चलाई जा रही राशन की दुकानें लॉकआउट के दौरान भी खुली रहेंगी।
  • श्री दास ने उपायुक्तों से कहा कि वे फल, सब्जियां, पशु चारा, सूखा राशन, खाद्यान्न आदि की सप्लाई तथा उपलब्धता को निरंतर मॉनिटर करते रहे।
  • मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि गरीब परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचे।
  • उन्होंने यह भी कहा कि हेल्पलाइन के नंबर जिला की वेबसाइट पर डालें ताकि लोग आवश्यकतानुसार उन पर डायल करके मदद प्राप्त कर सकें।
  • जिला में उपलब्ध लॉजिस्टिक्स के सिस्टम की जानकारी मुख्य सचिव कार्यालय को दें।
  • अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता ने बताया कि राज्य स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 1075 है तथा मोबाइल नंबर 8558893911 है।
  • मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने भी अपने घर से क्वॉरेंटाइन में रहते हुए वीडियो कांफ्रेंस बैठक में उपस्थिति दर्ज की और कहा कि इस संकट की घड़ी में हर आदमी अपने घर के अंदर रहकर लड़ाई लड़ रहा है, वह लड़ भी लेगा परन्तु ऐसे में उसकी मदद करने की व्यवस्था सभी उपायुक्त बनाएं। ऐसी अनोखी लड़ाई आम जनता ने पहले कभी युद्ध के समय भी नहीं लड़ी होगी।
  • श्री खुल्लर ने सोशल डिस्टेंसिंग रखने पर दिया जोर।

– चंडीगढ़ में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन तथा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने भी पुलिस व्यवस्था के संबंध में दी जानकारी और कहा कि राज्य स्तर पर स्थापित किए गए कंट्रोल रूम में 3 डीएसपी स्तर के अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे, जो प्रदेश में कहीं भी नाके पर सामान की मूवमेंट में आने वाली दिक्कत को दूर करवाएंगे।

You cannot copy content of this page