कोरोना के कारण यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक टाली

Font Size

लखनऊ, 24 मार्च । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार इस समय प्रदेश में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए प्रभावी रूप से जुटी हुई है। इसीलिए हर मंगलवार को होने वाली रुटीन कैबिनेट बैठक को टाल दिया गया है।

उच्चपदस्थ सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट बैठक के अलावा कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री की सक्रियता बैठकों आदि के रूप में जारी रहेगी। खासतौर से मुख्यमंत्री मंगलवार को दोपहर साढ़े बारह बजे से दवा व अन्य जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता के मद्देनजर व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए बातचीत करेंगे। इसके अलावा कोरोना की ताजा स्थिति की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों को जरूरी निर्देश देंगे।

यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 33
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस बड़े शहरों तक सीमित न रहकर पीलीभीत व जौनपुर जैसे छोटे शहरों में भी पहुंच रहा है। सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं। इस तरह प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हो गई है।

You cannot copy content of this page