हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव 26 मार्च को

Font Size

चंडीगढ़ : हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट पर आगामी 26 मार्च को कराया जाएगा. यह सीट भाजपा नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी बिरेन्दर सिंह द्वारा सदस्यता से त्यागपत्र देने के कारण खाली हुई है. उन्होंने 20 जनवारी को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था. हालाँकि उनका कार्यकाल 1 अगस्त 2022 तक तक था.

 

निर्वाचन आयोग ने फैसला किया है कि हरियाणा की उपरोक्त रिक्ति को भरने के सम्बंध में राज्यसभा के लिए उपचुनाव कराया जाए। कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है : –

 

क्र.स. कार्यक्रम दिनांक
  अधिसूचना जारी होने की तिथि 06 मार्च, 2020 (शुक्रवार)
  नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च, 2020  (शुक्रवार)
  नामांकन की जांच 16 मार्च, 2020  (सोमवार)
  नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 18  मार्च, 2020   (बुधवार)
  मतदान तिथि 26  मार्च, 2020 ( गुरुवार)
  मतदान का समय 09:00 प्रातः से 4 बजे शाम
  मतगणना 26  मार्च, 2020  (गुरुवार)

को 5 बजे तक

  जिस तिथि से पहले चुनाव सम्पन्न होना है 30  मार्च, 2020  (सोमवार)

 

 

You cannot copy content of this page